Thursday   Aug 21th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-10-04
2015-09-30 14:32:06 cri

यांग- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

अखिल- दोस्तों, इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता की जीवन में सफलता पाने के लिए self-confidence एक बेहद important quality है. जीवन में किसी मुकाम पर पहुंच चुके हर एक व्यक्ति में आपको ये quality दिख जाएगी, फिर चाहे वो कोई film-star हो, कोई cricketer, आपके पड़ोस का कोई व्यक्ति, या आपको पढ़ाने वाला शिक्षक. आत्मविश्वास एक ऐसा गुण है जो हर किसी में होता है, किसी में कम तो किसी में ज्यादा. पर ज़रुरत इस बात की है कि अपने present level of confidence को बढ़ा कर एक नए और बेहतर level तक ले जाया जाये. आज हम आपको Self-confidence यानि आत्म-विश्वास बढाने के 10 तरीको के बारे में बताएंगे जो आपके आत्म-विश्वास को बढाने में मददगार हो सकती हैं। उम्मीद है कि आप इन बातों पर जरूर गौर करेंगे।

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040