अखिल- दोस्तों, अब मैं बताने जा रहा हूं कि एक खिलाड़ी ने मैदान पर प्रेमिका को बाहों में उठाकर किया प्रपोज।
लंदन में रग्बी वर्ल्ड कप के दौरान शानदार नजारा देखने को मिला। खेल के मैदान पर जब मैच की हार-जीत का फैसला हो गया तो विजेता टीम के एक खिलाड़ी ने हजारों दर्शकों के सामने प्यार का मैच भी खेला और जीता भी।
दरअसल, रग्बी मैच में रोमानिया ने आयरलैंड को 44-10 से हरा दिया। रोमानिया के खिलाड़ी मैदान पर जीत का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान रोमानिया के एक खिलाड़ी ने मैदान पर ही अपने प्यार का इजहार किया। फ्लोरिन सुरगुई ने अपनी गर्लफ्रैंड को मैदान में बुलाया और उसे प्रपोज कर दिया। फ्लोरिन ने अपनी गर्लफ्रैंड के सामने घुटने के बल बैठकर रिंग पेश की। रिंग को प्रेमिका की ओर बढ़ाते हुए फ्लोरिन ने मुझे तुमसे प्यार है कहा तो प्रेमिका ने मुझे भी है कहकर प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इस तरह तालियों की गड़हड़ाहट में प्रेम प्रस्ताव मंजूर हो गया।
इसके बाद सुरगई ने प्रेमिका को बाहों में उठाते हुए प्रेम की जीत का जश्न मनाया।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|