Saturday   Aug 16th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-10-04
2015-09-30 14:32:06 cri

इस दौरान साल्ट ऐंड पेपा का एक गीत बजता रहा. इसके बाद ओल्गा ने एक तौलिए से अपनी टांगों को सुखाया ताकि अगला तरबूज जांघों से फिसल न जाए. इसके साथ ही, ओल्गा में दूसरा तरबूज भी तोड़कर दिखा दिया.

तीसरा तरबूज प्रारंभ में उनकी जांघों के बीच से फिसल गया लेकिन उन्होंने जमीन पर बैठकर इसे भी तोड़ दिया. और इससे साथ ही कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ताओं ने नया रिकॉर्ड बनने की घोषणा कर दी।

अखिल- चलिए, मैं अब बताता हूं कि चीन में रहता है ओबामा का हमशक्ल।

जी हां... दोस्तों, दुनिया में हर किसी का कोई नो कोई हमशक्ल होता है जो बिल्कुल उस आदमी की तरह दिखाई देता है पर उसकी कुछ आदतें उससे अलग होती हैं जो उन दोनों को पहचानने में मदद करती हैं। चीन का बराक ओबामा कहलाने वाले 29 साल के शियाओ चिकुओ एक साधारण परिवार से संबंधित है जिनकी शक्ल अमरीका के राष्ट्रपति से मिलती हैं और यही नहीं उनका बोलने का ढंग बराक ओबामा जैसा ही है और वो भाषण भी वैसा ही देता हैं लेकिन ये बात अलग है उसका भाषण किसी को भी समझ नहीं आता।

शियाओ कहते हैं, "मेरी अंग्रेज़ी खराब है। जब मैं स्टेज पर जाकर बोलता हूं तो कुछ असल अंग्रेजी तो कुछ फर्जी अंग्रेजी को मिला-जुला कर बोलता हूं। ऐसे बोलता हूं जैसे बिल्कुल सही बोल रहा हूं,लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आता।"शियाओ बताते हैं कि उनका और बराक ओबामा दोनों का ब्लड ग्रुप एक ही है, इसके अलावा दोनों के जन्मदिन में भी सिर्फ एक दिन का अंतर है । 2012 में एक टीवी टैलेंट हंट शो में हिस्सा लेने वाले शियाओ दस साल तक फैक्ट्री में काम कर चुका हैं।अब शियाओ छोटे बजट की फिल्म में दिखाई देंगे जिसमे एक छोटे-मोटे गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं।

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040