संडे की मस्ती 2015-10-04
2015-09-30 14:32:06 cri
अखिल- दोस्तों, यह थी भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख, हमें यकीन है कि आप इस पर जरूर गौर करेंगे।
यांग- चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स।
1. मां अपने बेटे से बोली: बेटा तू बाल क्यों नहीं कटवाता?
बेटा बोला: लंबे बालों का फैशन है मां।
मां ने कहा: बेशर्म वो तेरी बहन को देखने आए थे और तुझे पसंद कर गए...
2. बंता ने संता पूछा : अरे भाई, तेरा रेस्टोरेंट कैसा चल रहा है?
संता बड़ा निराश होकर बोला: यार क्या बताउं, कुछ खास नहीं चल रहा
बंता ने कहा : मैं दो बार वहां आया था पर हर बार ताला लगा हुआ देखा।
संता ने कहा : तू जरूर लंच या डिनर के वक्त आया होगा, उस वक्त हम खाना खाने बाहर जाते हैं।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|