संडे की मस्ती 2015-10-04
2015-09-30 14:32:06 cri
दोस्तों, ये छोटी सी कहानी हमें दो बातें सिखाती है।
पहली, मिलजुल कर काम करने से काम आसान हो जाता है। आज corporate world और अन्य जगहों पर भी इस बात पर बहुत जोर दिया जाता है कि ऐसे लोगों का चुनाव किया जाए जिनके अंदर टीम भावना हो और वो मिलजुल कर काम करना जानते हों यानि team worker हों। अतः अपने अंदर इस quality को अवश्य develop करें।
दूसरी, बहुत बार किसी की मदद करने के लिए कुछ बहुत complicated नहीं करना होता, बस अपना हाथ बढ़ाना ही काफी होता है। इसलिए अगर हमें कभी किसी की मदद का मौका मिले तो हमें अपना हाथ ज़रूर बढ़ाना चाहिए।
यांग- चलिए, अभी हम आपको महाभारत धारावाहिक में भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख सुनवाते हैं, जो हमारे हर प्रोग्राम में जारी रहता है। आइए.. सुनते हैं।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|