Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-09-27
    2015-09-24 10:59:40 cri

    दोस्तों, आपने कई बार लोगों को यह कहते सुना होगा कि "अगर इंसान चाहे तो वह पहाड़ को भी हिला कर दिखा सकता है" और आज हम आपको ऐसे ही व्यक्ति से रूबरू करा रहे हैं, जिन्होंने अकेले दम पर सच-मुच पहाड़ को हिला कर दिखा दिया है।

    मैं बात कर रहा हूँ गया जिले के एक अति पिछड़े गांव गहलौर में रहनेवाले दशरथ मांझी की। गहलौर एक ऐसी जगह है जहाँ पानी के लिए भी लोगों को तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था. वहीँ अपने परिवार के साथ एक छोटे से झोपड़े में रहने वाले पेशे से मजदूर श्री दशरथ मांझी ने गहलौर पहाड़ को अकेले दम पर चीर कर 360 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा रास्ता बना दिया. इसकी वजह से गया जिले के अत्री और वजीरगंज ब्लाक के बीच कि दूरी 80 किलोमीटर से घट कर मात्र 3 किलोमीटर रह गयी. ज़ाहिर है इससे उनके गांव वालों को काफी सहूलियत हो गयी।

    और इस पहाड़ जैसे काम को करने के लिए उन्होंने किसी डायनामाइट या मशीन का इस्तेमाल नहीं किया, उन्होंने तो सिर्फ अपनी छेनी-हथौड़ी से ही ये कारनामा कर दिखाया. इस काम को करने के लिए उन्होंने ना जाने कितनी ही दिक्कतों का सामना किया, कभी लोग उन्हें पागल कहते तो कभी सनकी, यहाँ तक कि घर वालों ने भी शुरू में उनका काफी विरोध किया पर अपनी धुन के पक्के दशरथ मांझी ने किसी की न सुनी और एक बार जो छेनी-हथौड़ी उठाई तो बाईस साल बाद ही उसे छोड़ा।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040