संडे की मस्ती 2015-09-27
2015-09-24 10:59:40 cri
अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।
यांग- दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है पहाड़ से ऊँचा आदमी।
अखिल- दोस्तों, आज हम आपको मिलवायेंगे एक ऐसे महान व्यक्ति से जिसके बारे मे सुन कर यकीन नहीं होता कि इस धरती पर ऐसे इंसान भी जन्म लेते हैं। ऐसा साहस, ऐसी दृढ इच्छा शक्ति, ऐसा संयम जो आपने शायद ही पहले किसी और व्यक्ति में देखा होगा। तो आइये मिलते हैं इस महान REAL HERO से.









