Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-09-27
    2015-09-24 10:59:40 cri

    अभ्यास और अनुशासनात्मक कार्रवाई चीन के सैन्य शिक्षा कार्यक्रम का हिस्सा हैं जिसके तहत शारीरिक मजबूती प्रदान करने और देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय के नए छात्र-छात्राओं को कड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है।

    अखिल- चलिए.. दोस्तों, मैं आपको एक बकरे की कीमत के बारे में बताता हूं जिसकी मर्सिडीज़ की भी कीमत कम है इसके आगे!

    दोस्तों, बकरीद का त्यौहार आते ही बाजारों में बकरे की मांग का बढ़ना लाजिमी है, लेकिन राजस्थान के बाजार में एक खास बकरे की मांग बढ़ती जा रही है।  बकरे की खासियत का अंदाजा उसकी कीमत से लगाया जा सकता है। राजस्थान के भीलवाड़ा में इस मशहूर बकरे की कीमत मर्सिडीज़ से भी ज्यादा है। इस बकरे की कीमत 48 लाख रुपए लगाई गई है.

    लेकिन इसका मालिक इसे उस कीमत में भी बेचने को तैयार नहीं हुआ. दरअसल इस बकरे के कान पर कुरान में लिखे कुछ शब्दों जैसे चिन्ह उभरे हुए है, जिसके चलते यह बकरा लोगो में खूब लोकप्रिय हो रह है।

    बकरे के मालिक ने 48 लाख में इसे बेचने से इनकार कर दिया जबकि उसने इसे 9.50 लाख रुपए में खरीदा था।

    इस बकरे की खासियत है कि वो सिर्फ ड्राई फ्रूट ही खाता है. इस बकरे के मालिक गोविन्द चौधरी इस बकरे के एवज में 61 लाख रूपए मांग रहे हैं।

    यह बकरा एसी में रहने का आदि है. गोविन्द चौधरी के मुताबिक, उसने अपने इस खास बकरे के लिए एक खास एयरकंडीशंन कमरे का इंतजाम किया है। वो इसे खाने में सिर्फ ड्राइ फ्रूट खिलाता है। उसे उम्मीद है कि उसे इसकी मुंह मांगी कीमत मिल जाएगी।

    दरअसल इस बकरे के कान पर कुरान में लिखे कुछ शब्दों जैसे चिन्ह उभरे हुए है, जिसके चलते यह बकरा लोगो में खूब लोकप्रिय हो रहा है।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040