अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International ।
अखिल- चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।
यांग- दोस्तों, दक्षिणी चीन के हुनान प्रांत के एक विश्वविद्यालय ने अपनी छात्राओं को एक अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सजा के तौर पर तेज धूप में खुद को कंबल में लपेटने को कहा। चांग्शा स्थित कॉलेज ऑफ फॉरेन स्टडीज ने सजा के तौर पर अपनी 20 छात्राओं को भारी कंबलों में खुद को ढंककर एथलेटिक ट्रैक पर लेटने को कहा।
एक अधिकारी ने प्रशिक्षक द्वारा दी गई सजा का बचाव करते हुए कहा कि अभ्यास 'केवल पांच मिनट' चला था। जानकारी के अनुसार कॉलेज के छात्र कार्य विभाग के उपनिदेशक शी योंग ने कहा , ''मौसम अच्छा था और तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था।'' शी ने कहा कि साथ ही 30 से अधिक दूसरे छात्रों जिनमें अधिकतर युवक थे उनसे भी कंबल में खुद को लपेटने और चक्कर लगाते हुए सिर पर प्लास्टिक की बाल्टी पहनने के लिए कहा गया था।
सभी छात्र-छात्रा जब दंडित हो रहे थे तब उन्हें सैन्य प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे 2,000 से अधिक दूसरे छात्रों ने देखा। एक छात्र ने कहा, ''हजारों लोगों के सामने (दंडित किया जाना) वास्तव में दुखी करने वाला और शर्मनाक है। शी ने कहा कि दंडित किए गए छात्र-छात्राओं के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी और ''भावनात्मक स्तर पर लड़कियों के लिए ऐसा दंड सही नहीं है।''









