संडे की मस्ती 2015-09-27
2015-09-24 10:59:40 cri
2. महिला: डॉक्टर साहब आप दवा की शिशियों पर पर्ची चिपका दें।
डॉक्टर: इस की क्या ज़रुरत है?
महिला: दरअसल, इससे मुझे पता रहेगा कि कौन सी गोली मेरे पति के लिए है और कौन सी कुत्ते के लिए है।
मैं नही चाहती कि शीशी बदल जाए और मेरे कुत्ते को कुछ हो जाए। (हंसी की आवाज)
3. एक बार संता और बंता गप्प मार रहे थे।
संता: मेरे दादा के पास इतनी बड़ी चटाई थी कि सारा गांव उस पर सो सकता था।
बंता: मेरे दादा इतने लंबे-चौड़े थे कि सारे गांव की चटाइयां बिछा कर सोते थे।
संता: और फिर सारा गांव कहां सोता था?
संता: तुम्हारे दादा की चटाई पर। (हंसी की आवाज)
4. एक शायर: अर्ज किया है…एक तीतर, उसके ऊपर एक तीतर, उसके ऊपर एक तीतर, उसके ऊपर एक तीतर, उसके ऊपर एक तीतर, उसके ऊपर…









