पवित्र पर्वत कैलाश का दृश्य
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आली प्रिफेक्चर के विदेशी मामला विभाग के उप प्रधान तुनचू ने हमारे संवाददाता को बताया कि भारत समेत देसी-विदेशी पर्यटकों के यहां आने से स्थानीय आर्थिक विकास को लाभ मिला है। नागरिकों की आय में बढ़ोतरी हुई है और साथ ही यह पुरांग कांउटी, आली प्रिफेक्चर, यहां तक कि पूरे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का प्रभाव भी बढ़ गया है। तुनचू ने कहा:
"गैर सरकारी आवाजाही की दृष्टि से कहा जाए, तो तीर्थयात्रा करने वाले पर्यटकों के आगमन से स्थानीय आर्थिक विकास प्रेरित हुआ है। पवित्र पर्वत कैलाश और मानसरोवर झील के आसपास रहने वाले आम नागरिकों की आय में वृद्धि हुई है। हम तीर्थ यात्रियों की सेवा करते हैं और उनका सत्कार करते हैं। इसी दौरान हम उन्हें आली प्रिफेक्चर की संस्कृति से अवगत कराते हैं। साथ ही चीन आने से पर्यटक तिब्बत में हुए भारी परिवर्तन को नज़दीक से देख सकते हैं। उनकी जुबान से हमारे तिब्बत की छवि बाहरी लोगों तक पहुंचायी जा सकती है।"