अखिल- दोस्तों, यह थी भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख, हमें यकीन है कि आप इस पर जरूर गौर करेंगे।
लिली- चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स।
1. एक बार चुहिया पेड़ पर चढ़ी, तो बंदर ने पूछा- ऊपर क्यों आई हो? चुहिया ने कहा कि सेब खाने के लिए। बंदर बोला- यह तो आम का पेड़ है। चुहिया ने कहा- तू ज्यादा चौधरी मत बन, सेब साथ लाई हूं।
2. तराजू पर बैठा मुर्गा ग्राहक को घूर-घूर कर देख रहा था। ग्राहक बोला- क्यों बे मुर्गे घूर क्यों रहा हैं मुझे?
मुर्गा बोला- बेवकूफ तुने मुझे तो खरीद लिया.. अब तू प्याज खरीद कर दिखा...
3. आपरेशन के बाद पेशेंट बोला- "डाक्टर साहब, क्या अब मैं रोग मुक्त हूँ?"
सामने से जवाब मिला- "बेटा, डाक्टर साहब तो धरती पर ही रह गए, मैं तो चित्र गुप्त हूँ।"
4. अकबर : चायपत्ती और पति में क्या समानता है ?
बीरबल बोला : जहांपना... दोनों के ही भाग्य में जलना और उबलना लिखा है...ओर वो भी औरत के हाथो (हंसी की आवाज)
अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और लिली को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|