ये कहते-कहते दादा जी की आँखें नम हो गयीं और वे धीरे से बोले, "बच्चों! तुम मेरी जैसी गलती मत करना… कुछ और बदलने से पहले खुद को बदलना… बाकि सब अपने आप बदलता चला जायेगा."
दोस्तों, हम सभी में दुनिया बदलने की ताकत है पर इसकी शुरूआत खुद से ही होती है. कुछ और बदलने से पहले हमें खुद को बदलना होगा… हमें खुद को तैयार करना होगा… अपनी skills को निखारना होगा… अपने attitude को positive बनाना होगा… अपनी determination को फौलाद करना होगा… और तभी हम वो हर एक बदलाव ला पाएंगे जो हम सचमुच लाना चाहते हैं.
लिली- बिल्कुल सही अखिल जी आपने। दोस्तों, इसी बात को महात्मा गांधी ने बड़े प्रभावी ढंग से कहा है… Be the change that you want to see in the world यानि कि खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।
अखिल- तो चलिए दोस्तों, आज से हम खुद में वो बदलाव लाते हैं जो हम दुनिया में देखना चाहते हैं।
लिली- आइए, अभी हम आपको महाभारत धारावाहिक में भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख सुनवाते हैं, जो हमारे हर प्रोग्राम में जारी रहता है। आइए.. सुनते हैं
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|