खसोंग में लोगों का नया जीवन
2015-09-01 14:19:59 cri
खसोंग गांव का दृश्य
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका प्रिफैक्चर में नाइडोंग कांउटी के ट्रादूक कस्बे में खसोंग गांव स्थित है। लम्बे अरसे से इस जगह को"लाल भूमि"वाला क्षेत्र कहा जाता है। जहां "तिब्बत में कई सर्वप्रथम पहलु" देश भर में सुप्रसिद्ध है। उदाहरण के तौर पर यहां तिब्बत में सबसे पहले लोकतांत्रिक सुधार शुरू करने वाला गांव, तिब्बत के इतिहास में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सबसे पहली ग्रामीण बुनियादी स्तरीय समिति, तिब्बत में किसानों का पहला संघ और पहला जन समुदाय आदि स्थापित हुए।
एक चौड़ी,सीधी तथा साफ़-सुथरी कंक्रीट सड़क हमें खसोंग गांव ले गई। गांव में लोगों के घर क्रमबद्ध ढंग से स्थित हैं। मकान की बाहरी सजावट तिब्बती शैली की है। कभी-कभी लोग मोटर साइकिल और कार चलाकर आते-जाते हैं। सड़क पर चलते समय कई लोगों ने हंसते हुए हमसे"हैलो"कहा।