तिब्बत में पर्वतारोहण ने किया आउटडोर स्पोर्ट का विकास
2015-08-26 09:03:08 cri
पिछले 5 वर्षों में देश के विभिन्न स्थलों के हजारों पर्वतारोहण दल तिब्बत में आए हैं, जिससे तमाम आर्थिक और सामाजिक लाभ मिला। इसके साथ साथ हर साल पर्वतारोहण उत्सव भी तिब्बत में आयोजित होता है। व्यापक व्यावसायिक व्यक्ति अपनी श्रेष्ठ पर्वतारोहण तकनीक के साथ देशी-विदेशी पर्वतारोहियों को तरह तरह की सेवाएं प्रदान करते हैं। न्यीमा त्सेरिंग ने आशा जताई कि भविष्य में तिब्बत विभिन्न तरीकों से पर्वतारोहण की प्रधानता वाले आउटडोर स्पोर्ट का विकास करेगा। उनका कहना हैः
"एक तो येबाचिंग में आयोजित होने वाला पर्वतारोहण उत्सव और दूसरा है चुमुलांग्मा चोटी जैसे ऊंचे पर्वतों पर अन्वेषण। ल्हासा से नजदीक होने की वजह से येबाचिंग के आसपास भी आउटडोर खेल आयोजित किया जा सकता है। इसके अलावा, न्यींगची जैसी कम ऊंचाई वाली जगह पर आउटडोर खेल समारोह का आयोजन किया जा सकता है।"