तिब्बत में पर्वतारोहण ने किया आउटडोर स्पोर्ट का विकास
2015-08-26 09:03:08 cri
छिंगहाई-तिब्बत पठार का मुख्य क्षेत्र तिब्बत है, जिसकी औसत ऊंचाई समुद्र की सतह से 4000 मीटर है। वहां 5 पर्वत श्रृंखलाएं हैं, जो समुद्री सतह से 8000 मीटर और इससे भी ऊंची हैं। तिब्बत में पर्वतारोहण अन्वेषण और आउटडोर स्पोर्ट का विकास करने की बेहतरीन स्थिति है। हाल के वर्षों में पर्वतारोहण ने तिब्बत में आर्थिक और सामाजिक विकास बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान किया है। तिब्बत के खेल ब्यूरो के उप प्रमुख, पर्वतारोहण स्कूल के संस्थापक न्यीमा त्सेरिंग ने कहा कि पर्वतारोहण उद्योग के विकास के चलते आउटडोर स्पोर्ट का विकास बढ़ाया जाएगा।