Thursday   Aug 7th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-08-23
2015-08-24 19:30:46 cri

लिली- चलिए, अभी हम आपको महाभारत धारावाहिक में भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख सुनवाते हैं, जो हमारे हर प्रोग्राम में जारी रहता है। आइए.. सुनते हैं

अखिल- दोस्तों, यह थी भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख, हमें यकीन है कि आप इस पर जरूर गौर करेंगे।

लिली- चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स।

1. एक बार पति-पत्नी में लड़ाई हुई और पति ने आत्महत्या करने की सोच कर बाजार से जहर लाकर खा लिया। वह मरा नहीं, पर बीमार हो गया।

पत्नी (गुस्से में बोली) – "सौ बार कहा है कि चीजें देखकर ख़रीदा करो, पैसे भी गये और जिस काम के लिए लाये वह भी नहीं हुआ !"

2. रीमा अपनी सहेली सीमा को कहने लगी- यार, मेरे पड़ोस वाली आंटी मुझे बहुत तंग करती थीं। मोहल्ले में जब भी किसी लड़की की शादी होती तो मेरे, गाल खींचकर कहती अब तुम्हारी बारी है, लेकिन मैंने उनकी ये आदत छुड़वा दी।

सीमा बोली वो कैसे.. ?

रीमा ने कहा- मोहल्ले में जब कोई मर जाता.. तो मैं उनके गाल खींचकर कहती अब तो आपकी बारी है।

3. एक बार मुर्गियों के फार्म में एक बार निरीक्षण के लिए इंस्पेक्टर आया!

इंस्पेक्टर ने पूछा: तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो?

पहला मालिक बोला: जी हम बाजरा खिलाते हैं!

इंस्पेक्टर ने कहा: एकदम खराब खाना, इसे गिरफ्तार कर लो!

दूसरा मालिक बोला: जी नहीं, हम चावल खिलाते हैं!

इंस्पेक्टर ने कहा: गलत खाना इसे भी गिरफ्तार कर लो!

फिर संता की बारी आई, वह डरते-डरते बोला: जनाब, हम तो जी मुर्गियों को 5-5 रुपए दे देते हैं कि जो तुम्हारी मर्जी है जाकर खा लो!

4. पत्नी ने खाना बनाया और अपने पति पूछने लगी : डार्लिंग, आज खाना कैसा लगा?

पति ने कहा : मजेदार, तुम खिचड़ी बड़ी मस्त बनाती हो।

पत्नी बोली : पर मैंने तो पुलाव बनाया था।

अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और लिली को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


1 2 3 4 5 6
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040