Web  hindi.cri.cn
    "तुम मुझे पसंद हो"गीत ने विश्व को नए तिब्बत से रूबरू कराया
    2015-08-24 12:06:55 cri

    गायिका प्यानपा देची प्रस्तुति तैयार करते हुए

    विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान प्यानपा देची और उनके चार दोस्तों ने तिब्बत की पहली लड़की पंक बैंड पंकनाना की स्थापना की,जो उस समय मीठी और जंगली प्रदर्शन शैली से लोकप्रिय हुआ।हालांकि अब बैंड नहीं है, फिर भी संगीत वीडियो में अविस्मरणीय अनुभव दिखाई देता है। प्यानपा देची ने कहा कि म्यूज़िक वीडियो में आधुनिक संगीत का पीछा करते समय तिब्बती युवकों की भावना प्रदर्शित की जाती है:

    "यह एमवी न केवल मेरे लिए बल्कि बहुत बैंड-प्रिय लोगों के लिए पिछले जीवन की याद की तरह है।"

    अधिकांश चीनी लोगों को "पेइचिंग के स्वर्ण पहाड़ पर" जैसे परंपरागत गीतों से या "स्वर्ग का रास्ता"और"च्वोमा"जैसे विशिष्ट तिब्बती गीतों से तिब्बती संगीत की जानकारी मिलती है। इन लोगों में तिब्बती संगीत के पांरपरिक रूप और आधुनिक अन्वेषण का ज्ञान नहीं है।तिब्बती भाषा में "तुम मुझे पसंद हो" के जरिए लोगों को तिब्बती गीत और पॉप संगीत का मिश्रण दिखाई देता है। तिब्बती बैंड के बारे में प्यानपा देची ने कहा:

    "आजकल तिब्बत में कई पुरुष बैंड हैं और वे भी श्रेष्ठ हैं।कुछ बैंड एकल प्रस्तुति के वक्त पारंपरिक वाद्ययंत्रों का प्रयोग करते हैं, जिसे दर्शक आराम से सुनते हैं।"

    वर्तमान में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा की सड़कों और भीतरी इलाके की कई जगहों में तिब्बती भाषा में "तुम मुझे पसंद हो" गीत सुना जा सकता है।लेकिन प्यानपा देची ने कहा कि वे तिब्बती ओपेरा की अभिनेत्री हैं। हालांकि बहुत लोग "तुम मुझे पसंद हो" के माध्यम से उन्हें जानते हैं, फिर भी वह तिब्बती ओपेरा का साथ नहीं छोड़ सकती:

    "कुछ समय पहले हमने तिब्बती ओपेरा का प्रदर्शन किया। हम हर साल ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग अस्सी शो करते हैं,जिनमें कुछ दूरदराज के क्षेत्र भी शामिल हैं। खाली समय में, मैं संगीत पर काम करती हूं। संगीत और तिब्बती ओपेरा को मुझसे अलग नहीं किया जा सकता।"

    बार्गो सड़क की प्राचीन गली में बुजुर्ग लोगों की पवित्र आंखों में तिब्बती वस्त्र पहनी प्यानपा देची और उनके साथी मंच पर गायन का आनंद ले रहे हैं।वे "तुम मुझे पसंद हो" से धीरे-धीरे लोगों को प्राचीन और नए तिब्बत के बारे में सुना रहे हैं।भविष्य में इस शर्मीली तिब्बती लड़की की इच्छा है कि संगीत से अधिक लोग ऐसे तिब्बत को जान पाएंगे, जहां आधुनिकता और परंपरा का मिलन है:

    "मैं अधिक लोकप्रिय गीत गाना चाहती हूं।इसके अलावा मुझे उम्मीद है कि संगीत ज्यादा तिब्बती ओपेरा के तत्वों से मिलकर बनेगा तो अधिक लोग प्राचीन और परंपरागत ओपेरा को स्वीकार करेंगे।"

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा स्थित तिब्बत विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के पास के लॉन पर कुछ तिब्बती लड़कियां पेड़ की छाया में पढ़ रही हैं। "तुम मुझे पसंद हो" गाना बजने पर उसे भी गुनगुना रही हैं।

    (उमा)


    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040