Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-08-16
    2015-08-14 14:36:58 cri

     

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

     

    यांग- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ

    अखिल- दोस्तों, चीन में प्राथमिक स्कूल की एक छात्रा द्वारा अपनी मां की मौत के बारे में लिखा गया निबंध सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है। सिचुआन प्रांत के अधिकारी भी गरीबी से जूझ रही इस बच्ची की मदद कर रहे हैं। सिचुआन प्रांत में लियांगशन की 12 वर्षीया छात्रा ने गृहकार्य के लिए मिले निबंध में अपनी मां की मौत का ब्यौरा लिखा है। 12 साल की बच्ची मुकू यीवुमु का 300 शब्दों में लिखा यह निबंध सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे उसे देशभर से सहानुभूति मिल रही है।

    छात्रा ने निबंध की शुरुआत 'मेरे पिता की मौत चार साल पहले हो गई थी' वाक्य के साथ की, जिसमें आगे कहा गया, 'पिता की मौत के बाद मेरी मां अचानक बीमार हो गईं। मां के इलाज के लिए पैसे नहीं थे। इस वजह से मां एक दिन अस्पताल में बिताने के बाद घर वापस आ गई। मैंने अपनी मां के लिए खाना बनाया, लेकिन खाना तैयार होने से पहले ही वह मर चुकी थी।'

    इस निबंध को एक शिक्षक ने 'आंसू' शीर्षक से सोशल मीडिया पर डाला, जहां लोगों ने इसे अब तक का सबसे दुखद निबंध बताया। लोगों का कहना है कि वे छात्रा के निबंध के जरिए उसके जीवन की इस भयावह त्रासदी के बारे में जानकर काफी दुखी हैं। लियांगशन यी ऑटोनोमस परफेक्चर की सरकार का कहना है कि छात्रा का जो निबंध सोशल मीडिया पर वायरल है, वह निबंध का मूल संस्करण नहीं है, बल्कि शिक्षक द्वारा संशोधित प्रतिलिपि है।

    हालांकि इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि मुकू परफेक्चर की युशी काउंटी के प्राथमिक स्कूल की छात्रा है, जिसके पिता की मृत्यु 2011 में और मां की 2013 में हो गई थी। उसके चार भाई-बहन हैं, जो उसके दादा-दादी की देखरेख में हैं। सरकार ने मुकू के परिवार को गरीबी से निजात दिलाने के लिए राहत राशि देने का वादा किया है। परिवार को सरकार की ओर से अक्टूबर 2014 से ही सहायता राशि दी जा रही है।

    यांग- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    यांग- दोस्तों, चीन में रहने वाले 72 साल के लीयू जायपिंग का फैशन देख मॉडल तक शरमां जाए। 72 साल के इन दादा जी ने ऐसा कोई कपड़ा नहीं छोड़ा जो उन्होंने पहनकर तस्वीरें ना खिंचवाईं हों।लीयू को आप 72 साल का मॉडल बोले तो कुछ गलत नहीं होगा। और अच्छी बात ये कि ये मॉडल मर्दों से लेकर महिलाओं के कपड़ों को भी पहनता है। उन्हें अपना काम काफी पसंद है।

    दरअसल, लीयू की पोती अपना एक फैशन लाइन खोल रही थीं। उनकी पोती को कोई ऐसा चा‌हिए था जो उनके डिजाइन किए हुए कपड़े पहनकर दिखाए।  इस मामले में लीयू उनका साथ देते। तब से लेकर अब तक लीयू अपनी पोती के लिए ही मॉडलिंग करते हैं। जब से उन्होंने ऐसा किया है तभी से उनकी पोती के ऑनलाइन स्टोर की बिक्री पांच-गुना बढ़ गई।  

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040