अखिल- दोस्तों, यह थी भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख, हमें यकीन है कि आप इस पर जरूर गौर करेंगे।
लिली- चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स।
अखिल-
1. एक दिन टीचर बच्चों से पूछती है- अच्छा बताओं बच्चों, छोटी मधुमक्खी तुम्हें क्या देती है?
बच्चों ने कहा- शहद।
टीचर फिर बोली- अच्छा यह बताओ, पतली बकरी क्या देती है?
बच्चों ने कहा- दूध
टीचर ने फिर पूछा- और मोटी भैंस क्या देती है?
सभी बच्चों ने जोर से कहा- होमवर्क
2. ताउ रामफल अपने पोते से कहता है- जा बेटा... अंदर से मेरे नकली दांतों का सेट निकाल कर ला
उसका पोता बोला- लेकिन बाबा, अभी खाना नहीं बना है..
ताउ ने कहा- अबे खाना नहीं खाना है, मुझे तो सामने वाली देख रही है, उसे स्माइल देनी है
3. दोस्तों, बेरोजगारी कितनी बढ़ गई है, इसकी बानगी इस तरह देखो।
एक बार भिखारी भिख मांग रहा था। उसने एक इंजिनियर से भिख मांगा तो इंजिनियर ने कहा- अरे भाई, तु क्या भिख मांग रहा है, तु मेरी B.Tech की डिग्री रख ले।
भिखारी ने तुरंत कहा- अगर तुझे चाहिए तो तु मेरी M.Tech की रख ले।
4. संता बंता से कहने लगा- अरे बंता, तेरी बीवी कल क्यों जोर जोर से चिल्ला रही थी? उसकी आवाज मेरे घर तक आ रही थी..
बंता कहने लगा- क्या बताउं यार, ऐसी कोई खास बात नहीं थी, दरअसल उसकी फोटो फेसबुक पर अपलोड करने की जगह OLX पर अपलोड हो गई। और हद तो तब हो गई जब एक लड़के ने कहा- ए भाई, ये 1960 का कबाड़ किसने डाला है...।
अखिल- चलिए दोस्तों, अब हम आपको एक मजेदार ओडियो जोक सुनवाते हैं..
अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।