यांग- (हंसते हुए)... बहुत ही अजीब रिवाज है यह। चलिए, अब मैं बताती हूं कि आठ साल की बच्ची कमाती है 80 लाख रुपए, वो कैसे? आइए.. सुनिए।
दोस्तों, यह आठ साल की बच्ची सोशल मीडिया यूट्यूब से 80 लाख रुपए कमाती है। ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली चार्ली का पूरा नाम मिनि मार्था स्टीवर्ट है। चार्ली को कैंडी, पेस्ट्री और केक बनाने का शौक है।
चार्ली के शौक को देखते हुए उनके माता-पिता ने यूट्यूब पर उनका अकाउंट बनाया, जिसे 'चार्लीज क्राफ्टी किचन' नाम दिया गया। चार्ली यूट्यूब पर आसान तरीके से लोगों को कैंडी, पेस्ट्री बनाना सिखाती है। वहीं, चार्ली की पांच साल की छोटी बहन एश्ले चैनल की 'चीफ टेस्ट टेस्टर' हैं।
दरअसल, ऑनलाइन एडवरटाइजिंग कंपनी 'एड एज' और 'आउटरिगर मीडिया' ने यूट्यूब स्टार्स की कमाई की रैंकिंग जारी की थी।रैकिंग दो जेनर 'ब्यूटी स्टाइल' और 'फूड एंड कुकिंग' के आधार पर हुई थी। जिसमें 'चार्लीज क्राफ्टी किचन' को पहला स्थान मिला। इस चैनल को अब तक 3 करोड़ बार देखा जा चुका है। इतने हिट्स मिलने के कारण चार्ली के चैनल को विज्ञापने से बहुत कमाई हो रही है। चार्ली ने वीडियो बनाने की शुरुआत 2012 में की थी, जब वह महज 6 साल की थी।
अखिल- दोस्तों, कभी आपने विदेश जाने की इच्छा पूरी करने के लिए मंदिर या मस्जिद में मन्नत मांगी है। अगर नहीं मांगी तो आप यह खबर सुनिए, जहां इस गुरुद्वारे में चढ़ाये जाते हैं जहाज।
दोस्तों, भारत के रीति रिवाज और अनूठी परंपराये सोचने और समझने पर मजबूर कर देती है। अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए भक्त मंदिर और गुरुद्वारों में पैसा चढ़ाते हैं तो कोई गहने।
आज हम आपको बता रहे हैं पंजाब के जालंधर जिले के संत बाबा निहाल सिंह जी गुरुद्वारे के बारे में। यहां लोग विदेश जाने की इच्छा पूरी करने के लिए खिलौने के हवाई जहाज चढ़ाते हैं। एनआरआई क्षेत्र के रूप में मशहूर पंजाब के दोआबा इलाके के लोगों में इसके प्रति गहरी आस्था है।
यहां रहने वाले हर नौजवान कि दिली तमन्ना होती है कि वह विदेश में जाकर नौकरी करे। नौकरी हासिल करने में अगर कोई दिक्कत आती है तो लोग यहां आकर प्रार्थना करते हैं। विदेशों से भी हर साल यहां हजारों भक्त आते हैं और गुरूद्वारे के पास की दुकानों से जहाज खरीद कर चढ़ाते है इन खिलौने की जहाज की कीमत सौ रूपये से लेकर हजार रूपये तक होती है।
यांग- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपको ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...
अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।