नथुला दर्रे में दूसरे बैच के भारतीय तीर्थ यात्री पहुंचे
2015-07-22 13:02:20 cri
चीन के तिब्बत के नथुला दर्रे में 22 जुलाई की सुबह दूसरी बैच के 50 भारतीय तीर्थ यात्री पहुंचे। वे मुख्यतः राजधानी नयी दिल्ली और मुम्बई आदि स्थलों के हैं और तिब्बत के आली क्षेत्र के कैलाश पर्वत और मानसरोवर जाकर 12 दिवसीय तीर्थ यात्रा करेंगे।
गौरतलब है कि 2014 में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की भारत यात्रा के दौरान चीन व भारत द्वारा जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि दोनों देशों के धार्मिक आदान-प्रदान को आगे बढ़ाने के लिए चीन नथुला दर्रे से तीर्थ यात्रा करने की लाइन को खोलेगा।
हिन्दू धर्म के अनुयाइयों के मन में कैलाश-मानसरोवर को बहुत पवित्र स्थल माना जाता है। नथुला दर्रे के खुलने से तीर्थ यात्रा 8 या 10 दिन कम समय लगेगा।
(श्याओयांग)