Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-07-12
    2015-07-13 16:45:55 cri

    जब लड़की वाले लड़का देखने आए...

    लड़की : आपको किसमें इंटरेस्ट है ?

    लड़का : क्रिकेट।

    लड़की : वाह, और किसी स्पोर्ट में भी इंटरेस्ट है क्या?

    लड़का : फुटबॉल, हॉकी, रग्बी।

    लड़की : वाह आप तो स्पोर्ट्स के काफी शौकीन लगते हैं। वैसे करते क्या हैं आप?

    लड़का : जी मैं तो सट्टा लगाता हूं।

    एक आदमी बहरे व्यक्ति से बातें कर रहा था।

    इस पर बहरा बोला, ''भाई साहब, आप इतनी देर से मुझसे बातें कर रहे हैं। मैं बहरा हूं।''

    आदमी बोला, ''भाई साहब, मैं आपसे बातें नहीं कर रहा, मैं तो च्युंगम चबा रहा हूं।''

    पति: चलो आज चाय पीने कहीं बाहर चलें।

    पत्नी: क्यों, तुम्हें लगता है मैं चाय बनाते-बनाते थक गई हूं?

    पति: नहीं, दरअसल मैं कप धोते-धोते हुए तंग आ गया हूं।

    एक लड़का बोला- अंकल, आप कैसे हो

    अंकल बोला- First Class

    वो लड़का फिर बोला- और आंटी कैसी है

    अंकल ने कहा- वो भी First Class है

    लड़का बोला- और आपके बच्चे कैसे हैं

    अंकल बोला- वो भी First Class हैं एक दम

    लड़का बोला- अंकल, आप लोग इंसान हो या ट्रेन के डिब्बे???

    एक बार एक कंजूस पति अपनी पत्नि से बोला है- सुनती हो, मैं दुबई जा रहा हूं

    पत्नि बोली- अच्छा. आप वहां से मेरे लिए ज्वैलरी लाना

    पति बोला- नहीं, मैं सिंगापूर जा रहा हूं

    पत्नि कहती- तो फिर आप cosmetics लेकर आना

    पति बोला- मैं लंदन जा रहा हूं

    पत्नि ने फिर डिमांड की और कहा – अच्छा, आप मेरे लिए Perfume लेकर आना

    पति बोला- हे भगवान.. मैं नर्क जा रहा हूं

    पत्नि बोली- भगवान का दा सब कुछ है मेरे पास, बस आप अपना ख्याल रखना

    अखिल- दोस्तों, इसी के साथ हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते। और हर रविवार, सुनते रहो सण्डे की मस्ती।


    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040