अखिल- दोस्तों, आज चारों ओर केवल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के बारे में बातें हो रही हैं, सोशल मीडिया पर जमकर लोग उनके कसीदे पढ़ रहे हैं। मिताली राज की कप्तानी और खेल को देखते हुए ही उन्हें न्यूजीलैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, और मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर सिरिज पर कब्जा कर लिया।
आईये दोस्तों, जानते हैं मिताली राज के बारे में कुछ खास बातें..
1. राजस्थान में जन्मी मिताली राज टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला है।
2. क्रिकेट के अलावा उन्हें नृत्य का भी शौक है, उन्होंने बकायदा 'भरतनाट्यम' नृत्य में भी ट्रेंनिग प्राप्त की है और अनेक स्टेज कार्यक्रम दिए हैं।
3. वैसे मिताली मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली हैं, उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 1999 में पहली बार भाग लिया।
4. यह मैच मिल्टन कीनेस, आयरलैंड में हुआ था जिसमें मिताली ने नाबाद 114 रन बनाए।
5. मिताली राज दायें हाथ की बल्लेबाज हैं और उन्होंने 2001-2002 में लखनऊ में इंग्लैंड के विरुद्ध प्रथम टैस्ट मैच खेला।
6. अपने पहले इंटरनेशनल मैच में मिताली ने जीरो रन बनाये थे।
7. लेकिन इसके बाद मिताली ने अपनी मेहनत के दम पर अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में आज तक का सर्वाधिक स्कोर 214 रन बना कर कीर्तिमान स्थापित किया।
8. यह इतिहास उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2002 में बनाया।
9. मिताली ने 'महिला विश्व कप 2005' में भारतीय महिला टीम की कप्तानी की।
10. मिताली साल 2010, 2011 एवं 2012 में ICC की रैकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है।
11. भारतीय महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर मानी जाने वाली कप्तान मिताली राज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गई है।
12. मिताली राज ने अब 157 मैचों में 48.82 के औसत से 5029 रन बना चुकीं हैं जिसमें पांच शतक और 37 अर्धशतक शामिल है।
लिली- चलिए दोस्तों, अब हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है पुराना कुंवा
अखिल- दोस्तों, दो छोटे लड़के घर से कुछ दूर खेल रहे थे। खेलने में वे इतने मस्त थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि वे भागते-भागते कब एक सुनसान जगह पहुँच गए। उस जगह एक पुराना कुंवा था , और उनमे से एक लड़का गलती से उस कुवें में जा गिरा। "बचाओ-बचाओ", वो चीखने लगा।
दूसरा लड़का एकदम से डर गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा , पर उस सुनसान जगह कहाँ कोई मदद को आने वाला था। फिर लड़के ने देखा कि कुंएं के करीब ही एक पुरानी बाल्टी और रस्सी पड़ी हुई है , उसने तेजी दिखाते हुए तुरंत रस्सी का एक सिरा वहां गड़े एक पत्थर से बाँधा और दूसरा सिरा नीचे कुएं में फेंक दिया। कुएं में गिरे लड़के ने रस्सी पकड़ ली, अब वह अपनी पूरी ताकत से उसे बाहर खींचे लगा, अथक प्रयास के बाद वे उसे ऊपर तक खींच लाया और उसकी जान बचा ली।
जब गांव में जाकर उन्होने यह बात बताई तो किसी ने भी उन पर यकीन नही किया। एक आदमी बोला-तुम एक बाल्टी पानी तो निकाल नही सकते, इस बच्चे को कैैसे बाहर खींच सकते हो; तुम झूठ बोल रहे हो। तभी एक बुजुर्ग बोला-यह सही कह रहा हैं क्योंकि वहां पर इसके पास कोई दूसरा रास्ता नही था , और वहां इसे कोई यह कहने वाला नही था कि 'तुम ऐसा नही कर सकते हो'।
दोस्तों , जिंदगी में अगर सफलता चाहते हो तो उन लोगो की बात मानना छोड दो जो यह कहते हैं कि तुम इसे नही कर सकते। दुनिया में अधिकतर लोग इसलिए सफल नही हो पाते क्योंकि वे ऐसे लोगो की बातों में आ जाते हैं जो ना तो खुद कामयाब होते हैं और ना इस बात में यकीन करते हैं कि दूसरे कामयाब हो सकते हैं । इसलिए अपने अपने दिल की सुनें, आप सब कुछ कर सकते हैं जो आप करना चाहते हैं, आपको भगवान ने विशिष्ट शक्तियों के साथ पैदा किया हैं, इसलिए खुद पर शक करना छोड़ें और सफलता की और बढ़ चलें।
लिली- दोस्तों, इस कहानी से हमें बहुत बड़ी सीख मिलती है कि हमें दुसरों की नकारात्मक बातों पर ध्यान न देकर खुद पर विश्वास रखते हुए अपने दिल की बात सुननी चाहिए, इससे हमें जरूर सफलता मिलती है। चलिए, अभी हम आपको महाभारत धारावाहिक में भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख सुनवाते हैं, जो हमारे आने वाले प्रोग्राम में भी जारी रहेगा। आइए.. सुनते हैं
अखिल- दोस्तों, यह थी भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख, हमें यकीन है कि आप इस पर जरूर गौर करेंगे।
लिली- चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स।