Tuesday   Jul 29th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-07-05
2015-07-03 16:49:27 cri

दोस्तों, ऐसा कौन होगा जिसकी life में एक भी problem न हो ? हम सभी के जीवन में समस्याएं हैं, कोई अपनी health से परेशान है तो कोई धन की कमी से… हमें इस बात को accept करना चाहिए कि life है तो छोटी-बड़ी समस्याएं आती ही रहेंगी, ऐसे में दुखी हो कर उसी के बारे में सोचने से अच्छा है कि हम अपना ध्यान उसके निवारण में लगाएं… और अगर उसका कोई solution ही न हो तो अन्य productive चीजों पर focus करें… हमें लगता है कि सबसे बड़ी समस्या हमारी ही है, पर यकीन कीजिए इस दुनिया में लोगों के पास इतनी बड़ी-बड़ी problems हैं कि हमारी तो उनके सामने कुछ भी नहीं… इसलिए ईश्वर ने जो भी दिया है उसके लिए thankful रहिये और एक खुशहाल जीवन जीने का प्रयास करिये.

श्याओयांग- चलिए दोस्तों, अभी हम आपको ले चलते हैं हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स।

1. एक मक्खी ने मच्छर से शादी कर ली और अगले दिन सुबह ही बैठ के रोने लगी। मक्खी की सहेली ने उससे पुछा "अरे क्या हुआ यार कल ही तो तेरी शादी हुई है और आज तू इतना रो रही है?

मक्खी: अरे कल रात को मेने सोने से पहले मेने कछुआ छाप लगा दी थी और तुम्हारे जीजा जी नींद में ही मर गए!

आइए... आपको एक फन्नी ओडियो सुनवाते हैं, एक शख्स ने कौन बनेगा करोड़पति के हॉर्स सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन को सुनाया एक मजेदार किस्सा

2. दोस्तों, एक बार एक टीचर ने इंगलिश की क्लास में एक बच्चे से पूछा, बताओं भविष्य में भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, इस वाक्य में कौन सा tense लगेगा।

बच्चे ने झट से बोला- मास्टर जी, यह तो Future Impossible Tense है।

3. दोस्तों, एक बार एक कॉकरेच ने जख्मी हालत में पड़े दूसरे कॉकरेच से पूछा- अरे भाई, तुझे क्या हुआ, हिट लगी या चप्पल पड़ी।

जख्मी कॉकरेच बोला- नहीं भाई, ये लड़किया मुझे देख कर इतना चिल्लाई, की मुझे हार्ट अटैक आ गया।

आइए.. जाने से पहले हम आपको यह ओडियो जोक सुनवाते हैं...

अखिल- दोस्तों, इसी के साथ हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और श्याओयांग जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते। और हर रविवार, सुनते रहो सण्डे की मस्ती।


1 2 3 4 5 6 7
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040