श्याओ यांग- दोस्तों, मैं एक अनोखा रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रही हूं जहां वेटर का काम बंदर करते हैं
दोस्तों, अक्सर कहा जाता है कि बंदरों का दिमाग इंसानों की तरह ही तेज होता है। समय-समय पर ऐसे घटनाएं भी होती रहती है जो इस बात की पुष्टि भी करती हैं। इसका एक उदाहरण जापान की राजधानी टोक्यो में भी देखने को मिला। यहां स्थित काबुकी रेस्टोरेंट में वेटर का काम इंसान नही बल्कि बंदर ही करते हैं।
जी हां, शायद यह बात आपको हैरान कर दे लेकिन यह बिल्कुल सच है। इस रेस्टोरेंट में बंदर येट चेन और फुकु चेन, 2008 से वेटर का काम कर रहे है। जैसे ही कोई कस्टमर रेस्टोरेंट में प्रवेश करता है दोनों बन्दर अपने काम में लग जाते है। एक कस्टमर को उसकी सीट तक ले जाता है और दूसरा उसके हाथ पोंछने के लिए टॉवल लेकर आता है। उसके बाद एक बन्दर उनसे ऑर्डर लेता है और दूसरा बन्दर ऑर्डर सर्व करता है।
पहले यह बंदर रेस्टोरेंट मालिक के पालतू बंदर थे लेकिन जब बंदर येट चेन ने रेस्टोरेंट के काम में दिलचस्पी दिखानी शुरु की तो मालिक ने उसे रेस्टोरेंट का काम सिखा दिया। लेकिन दूसरे बंदर फुक चेन को ट्रेन्ड करना पड़ा।
इससे मालिक और कस्टमर दोनों ही बहुत खुश हैं। बंदर वैसा ही करता था जैसा उनका मालिक उन्हें आदेश देता है। यहां आने वाले ग्राहकों के अनुसार यह इंसानी वेटर्स कि तुलना में यह बहुत अच्छे है क्योकि इंसानी वेटर्स की तरह इनके व्यवहार को लेकर कभी भी शिकायत नही होती है। दूसरी बात यह की यह कभी भी टिप नही मांगते हैं। इसके अलावा एक मजे की बात यह है कि इन्हें वेतन में केवल सोयाबीन चिप्स देने पड़ते हैं।
2008 में जब इन्होंने काम शुरू किया था तब यह केवल ड्रेस पहनकर काम करते थे, लेकिन बाद में ये ड्रेस के साथ-साथ ह्यूमन मास्क भी पहनने लगे ताकि कस्टमर्स को ज्यादा फेमिलियर लग सके।