संडे की मस्ती 2015-06-21
2015-06-18 10:54:12 cri
अखिल- आइए.. आपको एक मजेदार ओडियो जोक सुनवाते हैं।
(Audio Joke)
अखिल- दोस्तों, इसी के साथ हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और श्याओयांग जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।