Saturday   Aug 16th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-06-21
2015-06-18 10:54:12 cri

अखिल- दोस्तों, कैसा लगा आपको यह ओडियो, यकिनन आपको जीवन के प्रति positive approach अपनाने के लिए प्रेरित किया है। चलिए दोस्तों, अभी चलते हैं हंसी और हंसगुल्लों की दुनिया में, जहां सुनाए जाएंगे मस्त मस्त मजेदार जोक्स।

एक आदमी को रोज सपने में काली साड़ी में एक औरत दिखती थी। उसे देखकर वो घबरा जाता था।

एक दिन उसने हिम्मत करके पूछा - देवी आप कौन है?

औरत बोली - मैं धन की देवी लक्ष्मी हूँ।

आदमी - फिर तो आपको गोल्डन कलर का होना चाहिये।

औरत :- बेटा !! मैं स्विस बैंक से आई हूँ ।

 

बीवी ने नमाज़ पढ़ कर हाथ उठाये और दुआ मांगे बगैर ही नीचे कर लिए

शौहर : ये क्या .. दुआ नहीं मांगी ?

बीवी : मांगने लगी थी की , अल्लाह आप की तमाम मुश्किलें दूर कर दे ...

फिर सोचा कहीं में ही ना निपट जाऊं

 

टीचर : अगर कोई स्कूल के सामने बम रखता है तो क्या करोगे ?

स्टूडेंट : 1-2 घंटे देखंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है वरना Staff Room में रख देंगे !  

1 2 3 4 5 6
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040