Wednesday   Aug 13th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-06-14
2015-06-17 17:59:11 cri

दोस्तों, मीठ्ठू तोते की तरह ही बहुत से लोग अक्सर अपने positive points को count कर के खुश होने की बजाये दूसरों की योग्यताएं और उपलब्धियां देखकर comparison में लग जाते हैं. Friends, दूसरों को देख कर कुछ सीखना और कुछ कर गुजरने के लिए inspire होना तो ठीक है पर बेकार के कंपैरिजन कर किसी से ईर्ष्या करना हमें disappoint ही करता है. हमें इस बात को समझना चाहिए कि हम सब अपने आप में unique हैं और हमारे पास जो abilities और qualities हैं उन्ही का प्रयोग कर के हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं !

लिली- दोस्तों, यह थी एक प्रेरक कहानी, उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आयी होगी। अभी हम आपको जी न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट सुनवाने जा रहे हैं, जिसमें टीवी और मोबाइल के एक साथ इस्तेमाल करने से होने वाले नकारात्मक प्रभाव को बता रहे हैं।

(Audio Report)

अखिल- चलिए दोस्तों, अभी हम आपको ले चलते हैं हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स।

सबसे पहले हम पश्चिम बंगाल से भाई बिधान चंद्र सान्याल जी का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे कि उन्होंने हमें बड़े ही चटपटे चुटकुले भेजे हैं।

1) एक दिन एक सेठ जी अपने बेटे को स्कुल मेँ दाखिल कराने गए तो प्रिंसीपल ने कहा, "सेठ जी, आपने देर कर दी, अब तो कोई भी सीट खाली नहीँ है।"

सेठ जी बोले, "आप चिंता ना करे, लड़के को दाखिल कर लें, बैठने के लिए कुर्सी मैँ घर से भिजवा दूंगा"। (हंसने की आवाज)

2) राकेश ने मुकेश पूछा : तुमने वाकई उस लड़की से शादी करने का पक्का फैसला कर लिया है?

मुकेश बोला : हां यार, अब मजबूरी है ।

राकेश ने पूछा : मजबूरी... कैसी मजबूरी है ?

मुकेश बोला : क्या बताऊं यार, वो लड़की इतनी मोटी हो गई है कि मंगनी मेँ जो अगुठी मैने उसे दी थी, वह उतरती ही नहीँ है ।

3) सेठ (खाने की थाली देखकर, नौकर से कहा)- "इतनी महंगाई मेँ रोटी पर इतना घी?"

नौकर बोला- "मालिक, मांफ करे, शायद गलती से मेरी रोटी आपके पास आ गई है।"

4) ड्राइंग रूम मेँ सजे शेर को देखकर मेहमान ने मेजबान से पूछा- 'अरे वाह, बड़ा सुन्दर शेर है। इसे कहां से लाये?'

मेजबान बोला, 'श्रीलंका से, जब वहां मै और चाचा शिकार खेलने गए थे।'

मेहमान बोला - 'अच्छा... इसके पेट मेँ क्या भरा है?'

मेजबान बोला- 'जी, मेरे चाचा'

लिली- दोस्तों, जाते-जाते है यह एक बढ़िया शायरी सुन लेते हैं...

(Shayari)

अखिल- दोस्तों, इसी के साथ हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और वनिता जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते। और हर रविवार, सुनते रहो सण्डे की मस्ती।


1 2 3 4 5 6
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040