Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-06-14
    2015-06-17 17:59:11 cri

    कस्टमर की तरफ से यह पूछे जाने पर क्या उसने एक बार भी यह पैसे रखने का नहीं सोचा तो सरबजीत सिंह मल्ही ने कहा कि हमारे गुरूयों ने हमें मेहनत करने और ईमानदारी के रास्ते पर चलने की शिक्षा दी है। उसने कहा कि यह पैसे मेरे नहीं थे और इनको मैं कैसे रख सकता था। सरबजीत के इस कारनामे ने आस्ट्रेलिया में पंजाबियों का मान बडा दिया है और बता दिया है कि पंजाबी मेहनत करके कमाने में यकीन रखते हैं।

    लिली- वाह, कमाल की बात है। उस टैक्सी ड्राइवर को हमारा सलाम। चलिए, मैं बताती हूं कि चीन में कंपनियों में चला अनूठे ऑफर का दौर, कर्मचारी की लगी Lottery!

    अखिल- हम्म्म... वो कैसे?

    लिली- दोस्तों, फ्रांस और थाईलैंड की कंपनियों के बाद अब एक चीनी कंपनी ने भी अपने 4500 कर्मचारियों को पांच दिन की सैर के लिए नीदरलैंड भेजा है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इनके लिए 90 बसों की व्यवस्था की है, ताकि वो पूरे देश की सैर कर सकें। डच मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घूमने आने वालों में ये चीनी टूरिस्ट्स का अब तक का सबसे बड़ा ग्रुप है।

    नीदरलैंड की यात्रा पर गया ये गु्रप देशभर के अलग-अलग शहरों रॉटरडम, उटरेच, डेफ्ट, द हॉग और एम्सटर्डम के होटलों में छुट्टियां बिता रहे हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, टूरिस्ट्स का ये ग्रुप ज्यादातर चाइनीज रेस्टोरेंट का रुख कर रहा है। माना जा रहा है कि इस ग्रुप के दौरे से स्थानीय अर्थव्यवस्था को 70 से 80 लाख यूरो का सहारा मिलेगा।

    गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने चीन की एक कंपनी ने अपने 6400 कर्मचारियों को कंपनी की 20वीं सालगिरह मनाने के लिए पेरिस भेजा था। इसके लिए कंपनी ने करीब 95 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

    अखिल- अरे वाह, चीनी कंपनी में काम करने में तो बल्ले बल्ले है। लिली जी, क्या हम भी जाएंगे बाहर घुमने के लिए

    लिली- पता नहीं अखिल जी, भगवान जी जानें। खैर... अभी मैं यह रोचक ख़बर बताती हूं कि चीन में 10 लाख से ज्यादा है Super Rich की संख्या

    अखिल- अरे वाह...

    लिली- दोस्तों, दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिनके पास बेइंतहा पैसा है। वहीं, चीन में सुपर रिच की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है।

    चीन में निजी संपत्ति रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में सुपर रिच दर्जे के लिए व्यक्ति के पास एक करोड़ युआन की निवेश योग्य संपत्ति होनी चाहिए। नए उद्योग सेक्टर में आई तेजी के बाद पिछले साल संपत्तिशाली लोगों की संख्या में इतनी वृद्धि हुई।

    शंघाई से प्रकाशित होने वाले एक सरकारी अखबार के अनुसार, कंसल्टिंग फर्म बैन एंड कंपनी और चाइना मर्चेंट बैंक के अध्ययन के बाद धन कुबरों की संख्या आंकी गई, जिसके आधार पर पिछले साल धन कुबेरों की कुल संख्या 10 लाख 40 हजार पर पहुंच गई, जो 2010 के मुकाबले दोगुनी थी।

    अखिल- अरे वाह, चाइनीज लोग की संपत्ति में इजाफा हो रहा है। चीनी लोगों के प्रयासों की दाद देनी होगी।

    लिली- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं एक हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040