Tuesday   Aug 19th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-06-14
2015-06-17 17:59:11 cri

अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

अखिल- दोस्तों, बचपन में आपने भी एक-एक रूपया जोड़कर अपनी गुलक भरी होगी क्योंकि हमें सिखाया जाता है कि पाई-पाई की बचत करनी चाहिए, लेकिन चीन के इस व्यक्ति ने इस सीख को गंभीरता से ले लिया।

जी हां, चीनी शख्स कार खरीदने के लिए चिल्लर लेकर गया। उन्होंने 72 हजार पाउंड (करीब 70 लाख रुपए) के रूप में उसने 70 हजार पाउंड सिक्कों में और 2 हजार पाउंड नोटों में अदा किए और शान से अपनी 4एस गाड़ी में सवार होकर गया। हैरानी की बात तो यह थी कि ये सिक्के 1,320 बंडलों में लपेटकर रखे गए थे। जब इन सिक्कों को तौला गया तो लगभग 4 टन वजन आया। गेन एक पेट्रोल पंप पर काम करता है।

गौरतलब है कि पिछले साल हेबेई प्रांत में एक व्यक्ति ने कार खरीदने के लिए 50,000 युआन कीमत के सिक्कों का इस्तेमाल किया था।बीते दिनों हेनान प्रात के झेंगझाऊ की ली कियोंग भी बीएमडब्लू 730 एलआई खरीदने के लिए 100,000 नोटों (126700 हांगकांग डॉलर/करीब 10 लाख रुपए) की गड्डी के साथ डीलर के पास पहुंचीं थी। नोट गिनने के लिए 20 डीलरशिप कर्मचारियों को छह घंटे का समय लगा था। ली ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वो काफी बिजी रहती हैं, इसलिए कार खरीदने के लिए नोट इकट्ठा करती गई।

लिली- ... क्या गजब की बात बतायी है, आपने अखिल जी। सच में, दुनिया में इस तरह के लोगों की कोई कमी नहीं है। खैर... हमें खुशी है कि उस व्यक्ति की मेहनत रंग लायी और उसने एक शानदार गाड़ी खरीद ली। हम उस व्यक्ति को शुभकामनाएं देते हैं।

अखिल- चलिए मैं अब बताता हूं कि इस पंजाबी मुंडे की ईमानदारी पर कायल हुआ आस्ट्रेलिया

दोस्तों, एक बार फिर आस्ट्रेलिया में एक सिख टैक्सी चालक ने अपनी ईमानदारी का सबूत देकर ये साबित कर दिया है कि आखिर क्यों पूरी दुनिया में पंजाबियों की बल्ले-बल्ले हैं।

आस्ट्रेलिया के शहर ब्रिसबेन में एक पंजाबी मूल के चालक सरबजीत सिंह मल्ही ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए अपनी टैक्सी में 5000 आस्ट्रेलिया डॉलर भूल कर गए व्यक्ति को उसके सभी पैसे वापस कर दिए।

सरबजीत की टैक्सी में सवार एक व्यक्ति अपनी जैकेट टैक्सी में ही भूल गया था। जिसमें 5000 आस्ट्रेलियन डॉलर थे। सरबजीत ने तुरंत अपनी टैक्सी कंपनी के साथ संपर्क किया और इस बारे में जानकारी दी। भारतीय करंसी के मुताबिक यह रकम कुल ढाई लाख रुपए बनती है। सरबजीत की इस ईमानदारी से खुश कस्टमर ने उसे 100 डॉलर का इनाम भी दिया।

1 2 3 4 5 6
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040