अखिल- हमें अपना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद रविशंकर बसु जी। आपने हमारा कार्यक्रम बहुत ध्यान से सुना और विस्तृत प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाई। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला है पश्चिम बंगाल से भाई बिधान चंद्र सान्याल जी। बिधान जी लिखते हैं... दिनांक 31 मई को ताजा समाचार सुनने की बाद सण्डे की मस्ती कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया। आज के इस अंक में अजब-गजब, रोचक जानकारी से बहुत अच्छी लगी, खासकर एक किलो मिट्टी खाने वाली मजेदार बात। इसके अलावा इस अंक अन्य तमाम बातें व चुटकुले सब शानदार थे।
लिली- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद बिधान चंद्र सान्याल जी। हमें आपका पत्र पाकर बेहद खुशी हुई है। हम तक अपने कमेंट्स भेजने के लिए शुक्रिया। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला है... पश्चिम बंगाल से भाई रविशंकर बसु जी का। बसु जी लिखते हैं... अंतर्राष्ट्रीय समाचार सुनने के बाद अखिल पराशर जी एवं वनिता जी द्वारा पेश किये गए मस्ती भरा साप्ताहिक कार्यक्रम "सन्डे की मस्ती" प्रोग्राम का ताज़ा अंक पुरे मनोयोग से सुना और यह प्रोग्राम सुनकर मेरा मन ख़ुशी से भर गया, साथ ही प्रोग्राम में दी गयी तमाम जानकारी मुझे बहुत पसंद आई।
आज प्रोग्राम की शुरुआत में महाराष्ट्र में एक दुल्हन चैताली की रेडिमेड शौचालय लेकर ससुराल जाने का साहस की, मैं तहे दिल से दाद देता हूं। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' के लिए चैताली जी एक जीती जागती प्रतीक है। आज पूर्वी चीन के जिनान शहर में एक रेस्तरां में मिनी स्कर्ट पहनने वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए बिल में छूट देने की स्कीम काफी हैरान कर देने वाला लगा क्योंकि मुझे लगा इस तरह की स्कीम महिलाओं के लिए असम्मानजनक है। पिछले 26 अप्रैल के "सन्डे की मस्ती" प्रोग्राम में आपने हमें बताया कि चीन सरकार वैश्यावृत्ति, ऑनलाइन पोर्नोग्राफी और टीवी पर अश्लील कार्यक्रमों पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रही है।
अखिल- आगे बसु जी लिखते हैं... आज चीन के सबसे अमीर कृषि गांव कहे जाने वाले इस गांव जियांगयिन के बारे में जो जानकारी आपने हमें दी, वह वाकई काफी दिलचस्प थी। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सपना है कि देश भर में 100 स्मार्ट सिटी बनायी जाए। आज एक अजीबोगरीब ख़बर आप के माध्यम से जाना, वह है कि उत्तरप्रदेश के 92 वर्षीया एक महिला सुदामा देवी हर रोज 1 किलो मिट्टी खाती है। आज राजस्थान के अजमेर शरीफ की दरगाह के बारे में आपने जो 10 जानकारी हमे बताई, यह प्रोग्राम सुनने से पहले मुझे नहीं मालूम था। यह जानकारी देने के लिए आपको धन्यवाद।
आज देव और दानव को लेकर जो प्रेरक कहानी सुनवाई, उसे सुनकर हमें यह शिक्षा मिलती है कि एक इंसान का मानवता साकार है जब हम एक पीड़ित इंसान की मदद करें; यह ही तो इंसानियत है। हमारे विश्वकवि रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने एक बंगाली कविता में कहा है कि -"जो मतलबी इंसान सिर्फ अपने बारे में सोचता है, वह कभी जीना नहीं सीखता है " (ओरिजिनल बंगाली लाइन इस प्रकार - "swartho magno je jon bimukh brihat jagat hote, se kokhono shekheni banchite"। आज सब कुछ मिलाकर एक सुंदर प्रस्तुति पेश करने के लिए आपको धन्यवाद।
लिली- अपना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई रविशंकर बसु जी। हमें बहुत खुशी हैं कि आप हमारा प्रोग्राम सुनते हैं और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाते हैं। हमारा धन्यवाद स्वीकार कीजिए।
चलिए दोस्तों... अब बढ़ते हैं हमारे अजीबगरीब और चटपटी ख़बरों की तरफ, पर उससे पहले हम आपको सुनवाते हैं एक चाइनिज सोंग...। गीत का नाम है 宁夏, यानी शांत गर्मी। गीत के बोल हैं गर्मी की शांत रात्रि में आकाश में सितारे बिखरे हुए हैं। मेरे दिल में तुम्हारा चेहरा स्पष्ट हुआ है जब तुमने पहली बार दिखाई दिया था एक गर्मी की रात्रि में।