अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।
जोक-1
दोस्तों, इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा.... अरे भाई, यह कॉलेज कैसा है?
चौकीदार ने कहा : साहब बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है।
जोक-2
मुजरेवाली : हम ने आप को खुश किया अब आप हम को खुश कर दो हुज़ूर ...
संता भावुक हो गया और बोला: अच्छा बहिन.... अब तू बैठ, मैं नाचता हूँ।..
जोक-3
कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा : पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया : अंकल, समंदर जितना सिलेबस है; नदी जितना पढ़ पाते हैं; बाल्टी जितना याद होता है; गिलास भर लिख पाते हैं; चुल्लू भर नंबर आते हैं; उसी में डूब कर मर जाते हैं।
जोक-4
सलमान खान लडकी देखने गया। उसे देखके लडकी की माँ बेहोश हो गयी। होश आया तो किसीने पूछा – "क्या हुआ"?
माँ बोली - "२4 साल पहले ये लडका मुझे भी देखने आया था।"
अखिल- आइए... अभी सुनते हैं यह मजेदार ओडियो जोक
अखिल- दोस्तों, इसी के साथ हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। हमारी हमेशा यही कामना होती हैं कि आप हर दिन हंसते रहो, मुस्कराते रहो, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहो। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing and Happiness are the best medicine यानि हंसना और खुशिया सबसे बढ़िया दवा है। तो आप Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और वनिता जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।