Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-05-24
    2015-06-01 18:24:09 cri

    राजू कहता हैं , "भले ही वे एक वेब डेवलपर बन गया हैं पर उसे पता है कि उसे अभी एक लम्बा सफर तय करना है. लोग कह सकते हैं कि एक छोटे से गाँव से निकल कर एक चायवाला और फिर एक वेब डेवलपर बनना बड़ी बात है पर सीखने की मेरी इच्छा कभी कम नहीं हो सकती."

    दोस्तों, राजू अभिभावकों और नवयुवकों को भी सन्देश देना चाहता हैं, वह कहता है कि, " Parents बच्चों की पढाई पर बहुत अधिक ध्यान दें. मैंने ऐसे पेरेंट्स को देखा है जो पढाई को ज़रूरी नहीं समझते. कभी-कभी गरीबी की वजह से पढाई से ज्यादा कोई काम कर के पैसा कमाने को ज्यादा अहमियत देते हैं पर बहुत बार वे बच्चों को पढ़ाने से अधिक ज़मीन खरीदने को महत्त्व देते हैं. बहुत से युवा भी हैं जो ज़िन्दगी भर सरकारी नौकरी का इंतज़ार करते रहते हैं, और इसी चक्कर में अपना समय बर्बाद कर देते हैं. पूरी ज़िन्दगी उस सरकारी नौकरी का इंतज़ार मत करो, जो शायद कभी हाथ ही ना आये… जब भी कोई मौका मिले तो उसे गंवाओ नहीं, वर्ना वो हमेशा के लिए तुमसे दूर हो जायेगी."

    राजू अभी मुंबई में ही किराए के एक मकान में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहता है और साथ ही मुंबई विश्वविद्यालय से B.Com की पढ़ाई कर रहा है.

    दोस्तों, एक चाय वाले से वेबडेवलपर बनने की इस बड़ी उपलब्धि पर हम उसे ढेरों शुभकामनाएं देते हैं और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

    लिली- चलिए.. अभी हम आपको एक ओडियो सुनवाते हैं।

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040