लिली- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हेमंत कुमार जी। आपने हमें यह किस्सा हमारे साथ शेयर किया, सच में, हमें बहुत अच्छा लगा। उम्मीद करते हैं कि हमारे अन्य श्रोता दोस्तों को भी पसंद आया होगा। चलिए, इसी के साथ ही हम आपको ले चलते हैं हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स।
अखिल- दोस्तों, एक बार कंप्यूटर इंजीनियरिंग की लड़की को किसी लड़के ने छेड़ दिया। उस लड़की का गुस्सा ऐसे निकला ....
अरे ओ !! पेन ड्राइव के ढक्कन , पैदाइशी Error , . . Virus के बच्चे , . . Excel की corrupt file . .
अगर 1 Click मारूंगी तो ज़मीन से Delete हो कर क़बर में Install हो जायेगा .! समझे !!!!
एक बार बनिया घर आए मेहमान से कहता है : और काजू लीजिये ना..
मेहमान बोलता है : बस शुक्रिया, मैं पहले ही 3-4 खा चुका हूँ..
बनिया कहता है : खाये तो आपने 9 हैं, पर खैर... यहाँ कौन गिन रहा है...
सरदार का बेटा : पापा आपको रास्ते में 100 और 500 का नोट पडा हुआ मिले तो आप कौनसा उठाओगे ?
सरदार : Of course बेटा 500 का ?
बेटा : इसीलिए हम सरदारों पर जोक्स बनते है... बनिया होता तो दोनों उठा लेता ..!
एक लड़की अपने ब्वॉयफ़्रेंड को अपने घर आने का रास्ता बता रही थी। " देखो, बिल्डिंग के अंदर आकर बाईं तरफ़ लिफ़्ट है। लिफ़्ट में आकर अपनी कोहनी से 9 नम्बर का बटन दबाना –जब नौवें फ़्लोर
पर आ जाओ तो राइट हैंड पर दूसरा फ़्लैट हमारा है। यहाँ आकर अपनी कोहनी से घंटी का बटना दबाना, मैं दरवाज़ा खोल दूंगी "
ब्वॉयफ़्रेंड: लेकिन स्वीटहार्ट ये सब बटन मैं उंगली से दबाऊंगा तो ज़्यादा आसानी होगी
लड़की: ओह माई गॉड!!!... मतलब तुम खाली हाथ आ रहे हो?!!!
अखिल- दोस्तों, इसी के साथ हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। हम हमेशा यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing and Happiness are the best medicine यानि हंसना और खुशिया सबसे बढ़िया दवा है। तो आप Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और वनिता जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।