Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-05-10
    2015-05-14 17:07:28 cri

    अखिल- हां जी। दोस्तों, आमतौर पर लोग कंपनी से अपना इस्तीफा मेल के जरिये या फिर कागज पर लिखकर विदा होते हैं। लेकिन एक कंपनी के निदेशक ने इसके लिए नायाब तरीका निकाला। दरअसल कंपनी के कर्मचारियों के बीच वह काफी लोकप्रिय था। इसलिए उसे डर था कि कंपनी छोडऩे पर उसके सहयोगी दुखी होंगे। लिहाजा उसने बेहद खुशनुमा अंदाज में इस्तीफा देने के लिए यह युक्ति निकाली। व्यक्ति ने एक केक पर अपने इस्तीफे का प्रिंट निकलवाया। लंच टाइम पर उसने सहयोगियों को अपने केबिन में बुलाया। जब उसने इस्तीफे वाला केक सबको दिखाया तो दुखी होने की बजाय सभी लोग हंस पड़े और उसे नई नौकरी की बधाई देने लगे। इतना ही नहीं, इस्तीफा देने के उसके इस अनोखे तरीके की सबने तारीफ भी की।

    लिली- हा हा हा हा... बहुत ही फन्नी ख़बर है यह। चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं एक हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    अखिल- दोस्तों, स्मार्टफोन्स जब स्लो हो जाते हैं तो बड़ा दुखी करते हैं। तब बस एक ही ख्याल आता है कि इसे बेचकर नया फोन क्यों न ले लिया जाए। लेकिन आप अपने फोन को वापस पहले जैसा फास्ट बनाना चाहते हैं तो आप उसे 'फैक्ट्री रीसेट' मार सकते हैं। इससे सॉफ्टवेयर अपडेट्स के छोटे-मोटे इशू और बग्स दूर किये जा सकते हैं।

    1. जब आप अपना फोन फैक्ट्री रीसेट करने जाएं तो सबसे पहले अपने महत्वपूर्ण डेटा का बैकअप ले लें। कॉन्टैक्ट्स, फोटोज़, कोई खास ऐप या फोन मेमरी में स्टोर किये गए डॉक्युमेंट्स का बैकअप या तो आप अपने एक्सटर्नल माइक्रो-एसडी कार्ड पर ले सकते हैं या फोन से कनेक्ट कर किसी और डिवाइस में यह डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। एक बार फैक्ट्री रीसेट का ऑप्शन आपने चुन लिया तो डिलीट किए गए डेटा को किसी भी तरह से वापस नहीं लाया जा सकेगा।

    2.सेटिंग्स में नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर आपको 'बैकअप ऐंड रीसेट' का विकल्प दिखाई देगा।

    3. आप इस ऑप्शन में चुन सकते हैं कि आप एक्स्टर्नल एसडी कार्ड का डेटा इरेज़ करना चाहते हैं या नहीं।

    4. एक बार जब आपने अपनी जरूरी जानकारी का बैकअप ले लिया है, तो आप 'फैक्ट्री डेटा रीसेट' को चुन सकते हैं और मेन्यू सेटिंग्स को रीसेट कर सकते हैं।

    5. अब सिर्फ फैक्ट्री रीसेट टैब को प्रेस करें और कन्फर्म कर दें। आपका डिवाइस अपनी ओरिजिनल स्थिति में आ जाएगा।

    लिली- दोस्तों, यह था आमिर खां की फिल्म लगान का मैनेजमेंट, उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आयी होगी। चलिए, अब हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी।

    अखिल- दोस्तों, शेरा नाम का एक शेर बहुत परेशान था । वो एक नौजवान शेर था जिसने अभी -अभी शिकार करना शुरू किया था । पर अनुभव न होने के कारण वो अभी तक एक भी शिकार नहीं कर पाया था । हर एक असफल प्रयास के बाद वो उदास हो जाता , और ऊपर से आस -पास घूम रहे लकड़बघ्घे भी उसकी खिल्ली उड़ा कर खूब मजे लेते ।

    शेरा गुस्से में उनपर दहाड़ता पर वे ढीठ कहाँ डरने वाले थे , ऐसा करने पर वे और जोर -जोर से हँसते।

    "उन पर ध्यान मत दो " , समूह के बाकी शेर सलाह देते ।

    "कैसे ध्यान न दूँ ? हर बार जब मैं कसी जानवर का शिकार करने जाता हूँ तो इन लकड़बग्घों की आवाज़ दिमाग में घूमती रहती है " , शेरा बोला।

    शेरा का दिल छोटा होता जा रहा था , वो मन ही मन अपने को एक असफल शिकारी के तौर पर देखने लगा और आगे से शिकार का प्रयास न करने की सोचने लगा।

    ये बात शेरा की माँ , जो दल के सबसे सफल शिकारियों में से थी को अच्छी तरह से समझ आ रही थी । एक रात माँ ने शेरा को बुलाया और बोली ," तुम परेशान मत हो , हम सभी इस दौर से गुजरे हैं , एक समय था जब मैं छोटे से छोटा शिकार भी नहीं कर पाती थी और तब ये लकड़बग्घे मुझपर बहुत हँसते थे । तब मैंने ये सीखा , " अगर तुम हार मान लेते हो और शिकार करना छोड़ देते हो तो जीत लकड़बग्घों की होती है । लेकिन अगर तुम प्रयास करते रहते हो और खुद में सुधार लाते रहते हो … सीखते रहते हो तो एक दिन तुम महान शिकारी बन जाते हो और फिर ये लकड़बग्घे कभी तुम पर नहीं हंस पाते ।"

    समय बीतता गया और कुछ ही महीनो में शेरा एक शानदार शिकारी बन कर उभरा , और एक दिन उन्ही लकड़बग्घों में से एक उसके हाथ लग गया ।

    " म्म्म् मुझे मत मारना … मुझे माफ़ कर दो जाने; मुझे जाने दो ", लकड़बग्घा गिड़गिड़ाया।

    " मैं तुम्हे नहीं मारूंगा , बस मैं तुम्हे और तुम्हारे जैसे आलोचकों को एक सन्देश देना चाहता हूँ । तुम्हारा खिल्ली उड़ाना मुझे नहीं रोक पाया , उसने बस मुझे और उत्तेजित किया कि मैं एक अच्छा शिकारी बनूँ … खिल्ली उड़ाने से तुम्हे कुछ नहीं मिला पर आज मैं इस जंगल पर राज करता हूँ । जाओ मैं तुम्हारी जान बख्शता हूँ … जाओ बता दो अपने धूर्त साथियों को कि कल वे जिसका मजाक उड़ाते थे आज वही उनका राजा है ।"

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040