चीन में नाम को लेकर विवाद की खबर हैरान करने योग्य लगी, फिल्मों के संदेशात्मक पहलू पर आपकी समीक्षा सटीक लगी, और हर बार की भॉति अखिल जी की प्रेरित कहानी मन को छू गई वाकई किसी की बरसों पुरानी सेवा या दोस्ती को पल भर में तोड़ने से पहले हमें सौ बार सोचना चाहिए, आजके जोक्स में दुआ वाला जोक्स सबसे उम्दा प्रतीत हुआ और इस पर अखिल जी के अंदाज़ का तड़का तो शमॉ ही रंगीन और मज़ाहिया कर देता है एक अच्छी प्रस्तुति पर एक बार पुन: बधाई स्वीकार करें,
लिली- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई सादिक आजमी जी। आपने हमारे कार्यक्रम को सुना और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाई। चलिए दोस्तों, बढ़ते हैं अगले पत्र की तरफ जिसे भेजा है पश्चिम बंगाल से भाई रविशंकर बसु जी ने। बसु जी लिखते हैं... सादर नमस्कार। हर दिन की तरह 3 मई ,2015 रविवार को रात साढ़े नौ से साढ़े दस बजने तक 1269 किलोहर्ट्ज (kHz) पर आपका रेडियो प्रोग्राम सुना।आज अखिल पराशर जी द्वारा पेश किये गए अंतर्राष्ट्रीय समाचार सुनने के बाद अखिल पराशर जी एवं वनिता जी द्वारा पेश किये गए मस्ती भरा साप्ताहिक कार्यक्रम "सन्डे की मस्ती" प्रोग्राम का ताज़ा अंक मनोयोग से सुना।आज प्रोग्राम के पहली रिपोर्ट में आपने एक अनोखी बिमारी को लेकर चर्चा की जो वाकई मेडिकल साइंस में एक बड़ी कामयाबी है । सुना है कि अमेरिका के इंडियाना युनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पीएचडी पढ़ने वाली भारतीय छात्रा यामिनी करानम की दिमाग की सर्जरी के बाद निकले दो भ्रूण यानी टेराटोमा जो आधुनिक चिकित्सा में बेहद दुर्लभ घटना है।आपने बताया कि यामिनी के दिमाग में मिले टेराटोमा में हड्डियां, बाल तथा दांत तक विकसित हो गए थे। मुझे तो यह एक अजनबी कहानी जैसा लगा । मैं ह्रदय से यामिनी करानम की लम्बी उम्र का कामना करता हूं ।
अखिल- आगे रविशंकर बसु जी लिखते हैं... आज एक खबर जिसने मुझे दर्द दिया वह है चीन के युनलॉन्ग काउंटी में रहने वाले 25 वर्षीय जिया बिनहुई की आग को लेकर अपनी जान बचाने के लिए एक दुःख भरी कहानी। सुना है कि ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित उक्त युबा गरीबी के कारण अपना इलाज नहीं कर पाया । इसलिए वह अपने शरीर में मौजूद खतरनाक सैलों को खत्म करने के लिए 42 डिग्री के तापमान पर आग में खतरनाक तरीके से जीने का प्रयास कर रहा है । मैं आशा करता हूं कि वह युवा जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगे और हमेशा उसकी पत्नी को लेकर ख़ुशी से अपनी जीवन बिताएंगे।
आज चीन के एक 6 साल की बच्ची के नाम लेकर उसकी पिता को जो मुसीबत को सामना करना पड़ा वह सुनकर मुझे पता चला कि चीन में बच्चों का नाम नजदीकी रिश्तेदारों के नाम पर रखें जाते है।चीन में बच्चों के नाम रखने के बारे में हमें अवगत कराने के लिए आपको धन्यवाद ।आज आपने वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल एक पिता-पुत्री की दुनिया की सबसे बड़ी जीभ को लेकर जो जानकारी दिया वह मुझे बहुत ही रोचक और मज़ेदार लगा । आज आपने प्रोग्राम में सही कहा कि कोई कोई फिल्म मनोरंजन के साथ शिक्षा और सूचना भी देती है। आपके साथ मैं सहमत हूं । आमिर खान की फिल्म लगान का मैनेजमेंट को लेकर आज आपने जो 10 चर्चा की वह मुझे बहुत ही पसंद आई ।
आज प्रेरक कहानी में एक राजा और उनके एक पुराने मंत्री को लेकर जो कहानी आपने सुनाई उस से यह शिक्षा मिलती है कि किसी को विचार करने से पहले हमें समझदार होना चाहिए और उनकी एक बुरा काम की वजह से उनकी हज़ार अच्छाइयों को भूलना और बुराई के सामने छोड़ देना मुझे नहीं लगता वह सही है। आज सब कुछ मिलाकर एक सुंदर प्रस्तुति हेतु आपको धन्यवाद।