अखिल-
1. दोस्तों, एक बादशाह ने ऐलान करवाया के तमाम शादीशुदा मर्द 2 लाइन में खड़े होंगे.. एक लाइन में वो जो बीवी से डरते हैं और दूसरी लाइन में वो जो बीवी से नहीं डरते.. बीवी से डरने वालों की लाइन लंबी थी, जबकि बीवी से ना डरने वालों की लाइन में सिर्फ़ एक ही आदमी खड़ा था!! बादशाह उस आदमी के पास गया और उसको शब्बाशी देते हुए बोला,.. आप ये कैसे समझते हैं के आप अपनी बीवी से नहीं डरते?? आदमी ने जवाब दिया,-: मालूम नहीं जी, मुझे तो मेरी बीवी कह कर गयी है की.. "इसी लाइन में खड़े रहना, बिल्कुल हिलना मत!"
2. पुलिस - " हमें आपके घर की तलाशी लेनी है, सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है.... "
संता - " खबर तो पक्की है पर अभी वो माइके गयी है.... "
3. पापा – "बेटा, आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चुप क्यों बैठी है ?"
बेटा – "मेरी गलती से पापा …."
पापा – "नालायक, ऐसा क्या किया तूने ?"
बेटा – "मम्मी ने लिपस्टिक मांगी थी … मैंने गलती से 'फेविस्टिक' देदी !!!"
पापा – "जुग-जुग जियो मेरे लाल, भगवान ऐसा बेटा सबको दे … !!
4. संता - " देख तेरी बीवी को सांप काट रहा है... "
बंता - " अबे वो काट नहीं रहा, उसका जहर खत्म हो गया है तो वह रीचार्ज करवाने आया है....
5. Wife : सुनो जी, आपके Birthday के लिए इतने मस्त कपड़े लिए हैं .... कि बस पुछो ही मत ..!
Husband : अरे वाह, तुम तो कितनी अच्छी हो, लाओ दिखाओ ...
Wife : हां, अभी पहन के आती हूं ...
6. बॉस ने अपने नये ऑफिस में एक कैलेंडर लगाया- " I'M THE BOSS HERE, DON'T FORGET AND REMAIN IN YOUR LIMITS " (यानि यहां मैं बॉस हूँ भूलना नहीं और अपनी मर्यादाओं में रहना )
जब वह लंच के बाद लौटा तो अपनी टेबल पर उसे एक स्लिप मिली जिस पर लिखा था :
"घर से आपकी श्रीमती जी का फोन आया था, वह बहुत गुस्से में बोल रही थीं
"अपने साहब को कह देना जो केलेंडर घर से ले गये हैं चुपचाप शाम को वापस यहाँ पर लाकर टांग दे..."
अखिल- दोस्तों, इसी के साथ हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। हम हमेशा यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing and Happiness are the best medicine यानि हंसना और खुशिया सबसे बढ़िया दवा है। तो आप Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और वनिता जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।