अखिल- दोस्तों, आपको कैसा लगी यह कविता। I am sure आपको जरूर पसंद आयी होगी। चलिए, अब बारी हैं मजेदार हंसगुल्लों की।
दोस्तों, यह चुटकुला भेजा है बिहार से भाई शंकर प्रसाद शंभु जी ने। आइए.. सुनते हैं...
मंटू शंटू से कहता है- यार, मुझे अपनी गर्लफ्रैंड को गिफ्ट देना है, तु बता मैं क्या दूं?
शंटू कहता है- यार, तु ऐसा कर कोई गोल्ड की रिंग दे दे।
मंटू बोलता है- नहीं यार, कोई भारी सी चीज बता, जो मैं दूं।
शंटू कहता है- तो तु MRF का टायर दे दे...
लिली- मजेदार जोक भेजा है आपने शंकर प्रसाद शंभु जी। शुक्रिया जोक भेजने के लिए।
अखिल- दोस्तों, एक बार क्या हुआ। आर्मी ट्रेनिंग के दौरान, सेना के अफसर ने बंता से पूछा : 'ये हाथ में क्या है ?'
बंता ने कहा : "सर, बन्दूक है …!"
अफसर बोला : "ये बन्दूक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी मां है मां . !!"
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही संता से पूछा : "ये हाथ में क्या है ?"
संता ने जवाब दिया : "सर , ये बंता की मां है , उसकी इज़्ज़त है , उसकी शान है और यह हमारी मौसी है।
एक बार बंता अपनी बहन के लिए लड़का देखने जा रहा था और पंडित से बोला : जी हमें तो ऐसा लड़का चाहिए जो पान, सिगरेट, दारू ना लेता हो.. पेय में दूध लेता हो और शाकाहारी खाना खाए व दिन रात भगवान का नाम ले..!! .
पंडित बोला : ऐसा लड़का तो आपको सिर्फ़ M.Y हॉस्पिटल के आई.सी.यू. वॉर्ड में ही मिलेगा !
एक आदमी शादी करने के लिए मैरिज ब्यूरो गया। ऑफिस बंद था......लेकिन बाहर नोटिस लगा हुआ था,....'1 से 3 बजे तक ऑफिस बंद रहेगा, ....बस आखिरी चांस है, तब तक आप एक बार फिर सोच लें!'
अखिल- दोस्तों, इसी के साथ हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। हम हमेशा यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing and Happiness are the best medicine यानि हंसना और खुशिया सबसे बढ़िया दवा है। तो आप Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और वनिता जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।