Saturday   Aug 16th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-04-12
2015-05-03 19:42:18 cri

अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

अखिल- दोस्तों, मैं अभी जो बात बताने जा रहा हूं, उसको सुनने के बाद आप जरूर कहेंगे कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं। जी हां, मुंबई से सटे मीरा रोड की एक मुस्लिम लड़की ने भगवत् गीता प्रतियोगिता जीत कर सबको हैरान कर दिया है। धर्मनिरपेक्षता की मिसाल बनी इस बालिका का नाम है, मरियम सिद्धिकी। 12 साल की मरियम कॉस्मापॉलिटन हाई स्कूल की छठी कक्षा में पढ़ती है। मरियम ने इस्कॉन द्वारा आयोजित गीता चैंपियन लीग में पहला स्थान पाया है। 100 अंकों की इस प्रतियोगिता में 3000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।

प्रतियोगिता के एक महीना पहले तैयारी करने के लिए इस्कॉन ने सभी प्रतियोगियों को पढ़ने के लिए जरूरी किताबें दी थी। उसी के आधार पर तैयारी कर मरियम ने परीक्षा दी और पहला स्थान प्राप्त किया। जनवरी में आयोजित गीता चैंपियन लीग का परिणाम पिछले महीने 15 मार्च को घोषित हुआ। मरियम के जीतने की खबर से घरवाले भी बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों को अलग-अलग मजहब की जानकारी मिलती है और सबसे बड़ी बात यह कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं, यह पता चलता है।

लिली- वाकई, यह लड़की धर्मनिरपेक्षता की मिसाल बनी है।

अखिल- दोस्तों आपने कई तरह की एलर्जी के बारे में पढ़ा या सुना होगा, पर कभी ऐसी एलर्जी के बारे में नहीं सुना होगा जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल के एक शख्स को नग्न अवस्था में ही जीवन बिताना पड़ रहा है...

लिली- क्या कह रहे हैं अखिल जी, ऐसी कौन-सी एलर्जी है..

अखिल- जी हां लिली जी 43 सालों से नंगे घूमने वाले व्यक्ति को अजीब-सी एलर्जी है।

दोस्तों, सभ्य समाज में जहां नग्नता को वर्जित माना जाता है, वहीं पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में एक शख्स ने पिछले 43 सालों से अपनी नग्नता को छिपाने के लिए शरीर पर कपड़े का एक टुकड़ा भी नहीं डाला। इसके बावजूद वह सभी के लिए श्रद्धेय हैं और सभी उसका सम्मान करते हैं। सुबल बर्मन को दिन के समय चांदमारी गांव में आसपास घूमते हुए और नलसाजी के लिए जाते हुए देखा जा सकता है। कड़ी मेहनत से काम के बाद वह किसी चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियां लेते हुए भी दिख जाएंगे।

बर्मन ने कहा, 'चाहे बारिश हो, गर्मी हो अथवा सर्दी हो, मैंने इस तरह से 43 साल गुजार दिए हैं।' नग्न होकर जीवन बिताने के पीछे का कारण कपड़ों से उनकी ऐलर्जी है। उन्होंने कहा, 'कपड़े पहनने के कारण वह बीमार पड़ जाते हैं और उनका जबड़ा बंद हो जाता है।' बर्मन को अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत करना अच्छा लगता है और वह उन्हें साइकल पर बाहर घुमाने भी ले जाते हैं। नग्न व्यक्ति को देखना किसी बाहरी व्यक्ति के लिए अचंभित करने वाला हो सकता है लेकिन स्थानीय लोग उन्हें धर्मात्मा के रूप में देखते हैं।

कोलकाता से तकरीबन 700 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव की एक महिला ने कहा, 'हम उनका सम्मान करते हैं, हम उन्हें धर्मात्मा मानते हैं।' बर्मन को इसी अवस्था में देखते बड़ी हुई एक महिला ने कहा, 'हम सभी उनसे प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। उनकी नग्नता को हमने कभी भी अपने लिए असामान्य या समस्या नहीं माना।

लिली- ओह तो ये माजरा है....अखिल जी ये किस्सा सुनकर मुझे भी एक किस्सा याद आ रहा है।

अखिल- कैसा किस्सा लिली जी

लिली- मैंने फेसबुक पर एक वीडियो देखा था, जो इन दिनों काफी प्रचलित भी हो रहा है। अमेरिकी पुलिस ने खुद वह वीडियो साझा किया है।

अखिल- जरा विस्तार से बताइए... ऐसा क्या खास है उस वीडियो में...

लिली- चलिए तो श्रोताओं के साथ-साथ आप भी सुनिए...

1 2 3 4 5 6
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040