वनिता- अपनी प्रतिक्रिया पहुंचाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई सुरेश अग्रवाल जी। हमें खुशी हुई कि आपको हमारा यह अंक भी पसंद आया। हमारा धन्यवाद स्वीकार करें। दोस्तों, हमें अगला पत्र आया है पश्चिम बंगाल से भाई रविशंकर बसु जी का। भाई रविशंकर बसु जी लिखते हैं... अखिल पराशर जी एवं वनिता जी द्वारा पेश किये गए मस्ती भरा साप्ताहिक कार्यक्रम "सन्डे की मस्ती" प्रोग्राम का ताज़ा अंक मनोयोग से सुना। यह प्रोग्राम बेहद ही ज्ञानवर्धक और अच्छा है। इसकी सुंदर प्रस्तुति और महत्वपूर्ण विषय मुझे अपनी ओर आकर्षित करते है। इस प्रोग्राम को सुनने के लिए मेरा मन हमेशा व्याकुल रहता है। आज इस प्रोग्राम में सौर ऊर्जा से चलने वाले विमान सोलर इंपल्स-2 की चीन पहुंचने के बारे में बताया गया है। यह खबर क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। मुझे आशा है कि आने वाले वर्षों में जो विमान हवा में उड़ेंगे वो तेल रहित होंगे जिससे हवाई यात्रा के सस्ती होने के साथ साथ वायु प्रदूषण भी कम होने के संकेत मिल रहे हैं। आज सुना है कि चीन की एक सड़क पर एक ट्रक से तकरीबन 4.5 टन मछलियां दरवाजें खुल जाने की वजह से सड़क पर गिर गए । इन मछलियों को फिर से जिंदा पकड़ने के लिए आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया। एक छोटी सी लापरवाही से कितना बड़ा मुसीबत होता है, यह दुर्घटना इसका बड़ा उदहारण है। आपके द्वारा पेश किये गए हेल्पिंग स्पाइडरमैन को लेकर जानकारी मुझे काफी इंटरेस्टिंग लगी। सुना है कि यूनाइटेड किंगडम के यह सुपरहीरो स्पाइडरमैन रात के अंधेरे में भूखे लोगों से मिलते है और उन्हें भोजन देकर आगे बढ़ जाता है। मैं इस स्पाइडरमैन की इस मानविक प्रयासों को सराहना करता हूं। आज हम अखिल जी के साथ इटली के सुप्रसिद्ध रमणीक पर्यटन स्थल वेनिस घूमने गए और वहां के दर्शनीय प्राकृतिक सौंदर्य में बिलकुल खो गए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप चीन के विभिन्न खूबसूरत शहरों के बारे में हर रविवार हमें कुछ जानकारी देंगे। आज प्रचारित प्रेरक कहानी में हमें शिक्षा मिलती है कि हमें मिली हुयी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाना चाहिए और मौजूद संसाधनों का सही रूप से इस्तेमाल करना चाहिए। एक सुंदर प्रस्तुति हेतु आपको धन्यवाद।
अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद रविशंकर बसु जी। आपने हमारे को सुना और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाई, हमें बहुत खुशी हुई।
लिली- चलिए दोस्तों... अभी हम आपको सुनवाते हैं एक चाइनिज सोंग...।