Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-03-29
    2015-04-15 09:25:21 cri

    लिली- बहुत-बहुत शुक्रिया आपका सादिक भाई। आपने हमारे कार्यक्रम को सुना और प्रशंसा के शब्द लिखकर भेजकर हमारा उत्साह बढ़ाया है। इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद और आप हमें इसी तरह पत्र भेजकर अपना प्यार देते रहें। दोस्तों, हमारे अन्य श्रोता जिनका नाम हम सभी जानते हैं, पश्चिम बंगाल से भाई रविशंकर बसु का भी पत्र आया है। हमें उनका पत्र शामिल करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है। रविशंकर बसु जी ने अपने पत्र में लिखा हैं... आज विश्व समाचार की प्रस्तुति के बाद अखिल पराशर जी एवं लिली जी द्वारा पेश किये गए मस्ती भरा साप्ताहिक कार्यक्रम "सन्डे की मस्ती" प्रोग्राम सुना। इस प्रोग्राम में दुनिया के कुछ नवीनतम अजब-गजब किस्से और समसामयिक के आधार पर ढेर सारी घटना चक्र बताई जाती है। आज इस प्रोग्राम में एक चीनी और एक हिंदी गाना के अलावा कुछ इंटरेस्टिंग जानकारियां सुनने को मिली जिससे सुनकर मेरा ज्ञान का भंडार काफी समृद्ध हुआ। आज का प्रोग्राम में आप लोगों ने हमें सछ्वान प्रांत के एक कुत्ता के बारे में बताया। सुना है कि वह कुत्ता पिछले पैरों पर खड़े होकर इंसानों की तरह बेझिझक चलता है जो काफी इंटरेस्टिंग बात है। मैंने हमारे यहां पर स्थानीय मेले में एकबार एक बन्दर को साइकिल चलाते हुए देखा था। चीन के हन्नान प्रांत की शूचांग काउंटी में एक पावर प्लांट में नकली सिगरेट को जलाकर 10,000 किलोवाट बिजली बनायी गयी। यह खबर भी काफी अच्छी लगी। लेकिन जो खबर मेरे मन को छू गया वह है कि ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक जुड़वां बच्चों को लेकर। सुना है कि जुड़वां लड़के जेमी मर गया। फिर भी मां कैट ने जेमी को अपनी छाती से लगाने के बाद बच्चे जेमी जीवित हो गया और तब से आज तक जेमी को कभी बीमार नहीं हुआ। इससे बड़ी खबर और क्या हो सकती है। मां का प्यार हर पल संतानों के लिए मंगल कामना करती है। आज आपने प्रेरक कहानी में गुरू नामदेव जी ने पानी और नमक के साथ जो दृष्टांत दिखाया वह सभी के लिए बहुत ही ज्ञानदायक है। सच बात तो यह है कि ईश्वर अनुभव का विषय है। भगवान एक विश्वास है जो हमारा हौसला बनाये रखती है। विश्व कप क्रिकेट को लेकर 10 रोमांचकारी बातें भी क़ाबिल-ए-तारीफ़ लगी और अंत में छह जोक्स मुझे ज्यादा अच्छे नहीं लगे।

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद रविशंकर बसु जी। आपने हमारे को सुना और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाई, हमें बहुत खुशी हुई। हमें उम्मीद है कि आप हमारे साथ आगे भी अपना पत्राचार बनाए रखेंगे। दोस्तों, झारखंड से एस.बी. शर्मा जी का पत्र आया है। शर्मा जी ने अपने पत्र में लिखा हैं... अखिल जी और लिली जी ने इस बार के अंक में भी अजब-गजब और हैरत अंगेज वाली जानकारियां दी। हमेशा की तरह मैंने पुरे परिवार के सदस्यों के साथ सन्डे की मस्ती कार्यक्रम सुना और बड़ा मजेदार लगा। अजब गजब कहानियो में ऑस्ट्रेलियन दम्पति के जैमी नामक बच्चे के जीवित होने की घटना विज्ञानं को हैरान करने वाला था। डॉक्टरों ने जैमी को मृत घोषित कर दिया था पर जैसे उसके माँ से बच्चे को गले लगाया, बच्चे की साँसे चलने लगी। बच्चा जीवित हो उठा। यह चमत्कार से काम नहीं था। विमान के टॉयलेट से आ रही दुर्गन्ध की वजह से विमान को बीच रास्ते से ही लौटने पर को मजबूर होना पड़ा। विमान कंपनी को सफाई और हाइजीन पर अधिक ध्यान देने की जरुरत है। जापान के एक रेस्तरा में गंजे व्यक्तियों को छूट या डिस्काउंट देने की पहल गंजे लोगो के लिए खुश खबरी है। चलो कोई तो है जो इनका मान बढ़ाते हैं।

    लिली- बहुत-बहुत धन्यवाद एस.बी. शर्मा जी। आपने हमारा कार्यक्रम सुना और हमें प्रतिक्रिया भेजकर हमारा उत्साहवर्धन किया। शुक्रिया आपका। दोस्तों, हमें पश्चिम बंगाल से भाई देवाशीष गोप जी का और ग्रेटर नोएडा से भाई विजय शर्मा जी के भी पत्र मिले हैं। आपने पत्र में हमारे कार्यक्रम की प्रशंसा की है और हमारा उत्साह बढाया है। हम आपके शुक्रगुजार है।

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040