तिब्बत के लिनचो कांउटी में विशेष पशुपालन उद्योग का विकास
2015-03-30 16:56:09 cri
लिनचो कांउटी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा से गाड़ी से दो घंटे की दूरी पर स्थित है। जहां भेड़-बकरों का पालन पूरे तिब्बत में अग्रिम पंक्ति में रहा है। ऊन और मट्टन की बिक्री स्थानीय चरवाहों की आय का मुख्य स्रोत है। ऊन उत्पादन और गुणवत्ता को उन्नत करने के लिए वर्ष 1960 में लिनचो कांउटी ने स्थानीय भेड़ में सुधार किये। विदेशी बहतरीन किस्म वाले भेड़ आयातित किये गये। लंबे समय तक लगातार अध्ययन और अनुसंधान के बाद भेड़ों के ऊन की गुणवत्ता और उत्पादन में काफी हद तक सुधार हुआ। कांउटी के वैज्ञानिक और तकनीकी ब्यूरो ने स्थानीय भेड़ पालन चरवाहों को निःशुल्क बीमारी विरोधी दवाई व औषधि दी, जिससे चरवाहों के भेड़ पालन के दौरान जोखिम कम हुआ। भेड़ पालन से लिनचो कांउटी के चरवाहों की आय में बढ़ोत्तरी हुई है।
(श्याओ थांग)