तिब्बत में ऊनी उत्पादन"फूलू"का विकास
2015-03-30 16:50:21 cri
"फूलू"तिब्बती जाति द्वारा हाथ से बनायी जाने वाली ऊन की वस्तु है, जो तिब्बती पोशाक, जूते और कार्पेट बनाने में मुख्य रूप से काम आती है। कहते हैं कि"फूलू"का इतिहास करीब 2000 से अधिक वर्ष पुराना है, जिसका तिब्बती लोगों के रोज़मर्रा के जीवन में अहम स्थान है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका प्रिफेक्चर में कोंगका कांउटी के च्येदेशो कस्बा"फूलू"के उत्पादन से मशहूर है। यहां उत्पादित तिब्बती ऊनी वस्तुओं की गुणवत्ता बेहद अच्छी है और ल्हासा, शिकाज़े, नेपाल और भूटान जैसे क्षेत्रों और देशों में निर्यात किया जाता है।
(श्याओ थांग)