अखिल-
1. दोस्तों, रात के 3 बजे पत्नी का मोबाइल बजा। पति चौंक कर उठा, तो देखा मोबाइल पर एक मेसेज था- BEAUTIFUL। पति ने तुरंत अपनी पत्नी को उठाया और गुस्से में पूछा, यह क्या है? तुम्हें BEAUTIFUL का मेसेज किसने भेजा है?
पत्नी भी चकरा गई कि अब 50 की उम्र में उसे BEAUTIFUL कौन कहेगा भला!
जब उसने मोबाइल हाथ में लिया तो झल्लाकर पति से बोली, चश्मा लगाकर मोबाइल उठाया करो। BEAUTIFUL नहीं, BATTERY FULL लिखा है।
2. पनवाड़ी और कमला का चक्कर चल रहा था, बवाल तब हो गया जब एक दिन कमला के पिता पान की दुकान पर जाकर बोले 'कमला पसंद है?' और पनवाड़ी जोश में आकर बोल पड़ा 'जी, पसंद है..और वो भी मुझे पसंद करती है'
3. मरीज:- डॉक्टर साहब, जल्दी कुछ करो, मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढ़ा दी।
डॉक्टर ने अच्छे से चेक किया और पाया कि मामूली चोट है पर मरीज घबराया हुआ है।
डॉक्टर- ओ हो, भाई अॉपरेशन करना पड़ेगा,,, बहुत खर्चा आएगा... तैयार हो?
मरीज:- कुछ भी करो जल्दी करो। उस पागल औरत ने मरा सोच कर उठाया भी नहीं !
इतने में ही डॉक्टर की बीवी का फोन आया..
डॉक्टर:- हैलो ..
बीवी:- हैलो छोड़ो, मुझसे कार चलाते में एक आदमी मर गया! जय हिंद चौक पर। ये बताओ
मैं क्या करूं?
डॉक्टर:- आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे ?
पत्नी:- हरी टी शर्ट और काली पैंट !!
डॉक्टर:- ओ हो, तो उसे तुमने मारा है!! पुलिस खूनी को तलाश करती हुई घूंम रही है..
पत्नी:- तो अब क्या करूं ?
डॉक्टर:- करना क्या है, 4-6 महीने के लिए मायके भाग जा जल्दी..
पत्नी:- ठीक है जा रही हूं!
मरीज:- डॉक्टर साहब करो ना कुछ।
डॉक्टर:- भाई कोई गोली नही लग गई तेरे को! ये ले 1000 रुपए और चार बियर ले आ, दोनो पियेंगे....
डॉक्टर:- और हां, हरी टी शर्ट निकाल के जा...!!
लिली- (हा हा हा हा...) वो डॉक्टर तो बहुत तेज निकला, अपनी पत्नी रो मायके भेज दिया
अखिल-जी हा... लिली जी
4. दोस्तों, अमीर के बच्चे
बेटा- पापा आज बहुत गर्मी है।
पापा- बेटा, हमा आज ही AC लगावाएंगे,
गरीब के बच्चे
बेटा- पापा आज कितनी गर्मी है।
पापा- चल तुझे गंजा करवा देता हूं।
4. दोस्तों, किसी ने पूछा कि बीवी क्या होती है? तो दूसरे ने जवाब दिया- दोस्त, बीवी भगवान के प्रसाद जैसे होती है, जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते; श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ...!
5. एक बार एक औरत कोमा में चली गई। पति मुर्दा समझ के जलाने चला गया। रास्ते में अर्थी खम्भे से टकरा गई और औरत को होश आ गया और उसे वापस घर ले आये। 1 साल बाद वह औरत सच में मर गई। सब लोग राम-नाम सत्य बोलते जा रहे थे... लेकिन पति की जुबान पर एक ही बात थी .... खम्भा बचा के... खम्भा बचा के ....!
अखिल- दोस्तों, इसी के साथ हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। हम हमेशा यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing and Happiness are the best medicine यानि हंसना और खुशिया सबसे बढ़िया दवा है। तो आप Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और वनिता जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।