Thursday   Aug 21th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-02-22
2015-02-26 18:11:35 cri

अखिल- Ladki Wale (Ladke se):- Beta kya karte ho.?

Ladka:- Ji mai Administrative Department mein Hoon.

Ladki Wale (Khush Hokar):- Kaun si Company mein Beta..??

Ladka:- Ji Whatsapp par 3-4 Groups ka Admin Hoon...!!!

एक इन्जीनीयर को यह देख कर हैरत हुई कि बैल बैलगाड़ी खींच रहा है और किसान पीकर बैलगाड़ी मे टुन पड़ा है। इन्जीनीयर ने किसान से कहा, "अगर बैल रुक जाये तो तुम्हें पता ही नहीं चलेगा।" किसान ने कहा: पता चल जायेगा इन्जीनीयर साहिब, उसके गले में बंधी घंटी भी रुक जाएगी। इन्जीनीयर ने एक मिनट सोचा और फिर बोला, "अच्छा अगर यह एक जगह खड़ा होकर बस अपना सिर हिलाता रहे तो घंटी बजती रहेगी और तुम समझोगे कि बैल चल रहा है।" किसान ने बड़ी शांति से जवाब दिया, "हमारे बैल ने (B.Tech) नहीं किया है।"

6 माह बाद भी अपनी बीवी के कब्र पर रोते हुए और पंखा हिलाते हुए मौलवी को देख एक शख्स.

कह उठा... "या अल्लाह... इतनी मोहोब्बत!!!" मौलवी और जोर से गिडगिडाते और पंखा हिलाते हुए बोले..., "मरने वाली कह गयी थी, मेरे कब्र की मिटटी सूखने के बाद ही दूसरा निकाह करना... पता नहीं कौन कमबख्त रोज़ दो बाल्टी पानी डाल जाता है.."। (हंसी की आवाज)

लिली- चलिए दोस्तों, आपको एक मजेदार ओडियो सुनवाते हैं, जिसमें रेडियो मिर्ची के नावेद एक प्रेंक करते हुए नजर आ रहे हैं। उम्मीद है कि आपको जरूर पसंद आयेगा।

अखिल- तो दोस्तों, आजका कार्यक्रम बस यही तक। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। हम हमेशा यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing and Happiness are the best medicine यानि हंसना और खुशिया सबसे बढ़िया दवा है। तो आप Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


1 2 3 4 5
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040