Thursday   Aug 21th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-02-22
2015-02-26 18:11:35 cri

अखिल- आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

दोस्तों, हर देश का अपना कानून होता है और हर कानून के पीछे कोई ना कोई वजह होती है। लेकिन कई देशों में कुछ ऐसे कानून है जिनके पीछे कुछ भी लॉजिक नहीं है। कहीं पर इंटरनेट चलाना मना है तो कहीं पर मूंछों वाले मर्दों के साथ किस करना गैरकानूनी है। वैसे तो ऐसे कानूनों कि संख्या बहुत ज्यादा है, लेकिन आज हम आपको 10 अजब-गजब कानून के बारे में बता रहे हैं।

1. लॉस एंजिल्स में एक ही टब में दो बच्चों को स्नान करवाना गैरकानूनी है।

2. सन फ्रांसिस्को में कार वॉशिंग के दौरान कार को अंडरवेयर से साफ करना गैरकानूनी है।

3. अर्कन्सास में व्हाइट वेडिंग गाउन में दूसरी बार महिलाओं के शादी करने पर मनाही है।

4. ऑस्ट्रेलिया में उस जानवर का नाम लेना गैरकानूनी कृत्य है, जब आप उसे खाना चाहते हैं।

5. न्यूयॉर्क में छत से कूदने पर मौत की सजा का प्रावधान है।

6. रोड आइलैंड पर रविवार के दिन एक ही ग्राहक को टूथ पेस्ट और टूथ ब्रश बेचना गैरकानूनी है।

7. पेन्सिलवेनिया में डॉलर को धागे से बांध कर दूसरों को झांसा देना कानून के खिलाफ है।

8. केएफसी में जेब में आइसक्रीम कोन्स ले जाना गैरकानूनी है।

9. फ्लोरिडा के मियामी में जानवरों की नकल उतारना गैरकानूनी है।

10. मिसौरी में महिला ने अगर नाइट गाउन पहनी हो, तो दमकल कर्मी उसे बचा नहीं सकता, क्योंकि वहां ऐसा करना गैरकानूनी कृत्य है।

लिली- दोस्तों, ये थीं 10 अजब-गजब कानून के बारे में जानकारी, उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आये होंगे। चलिए, अब अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी।

अखिल- दोस्तों, अजय नाम का व्यक्ति राजस्थान के किसी शहर में रहता था. वह ग्रेजुएट था और एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. पर वो अपनी ज़िन्दगी से खुश नहीं था, हर समय वो किसी न किसी समस्या से परेशान रहता था और उसी के बारे में सोचता रहता था. एक बार अजय के शहर से कुछ दूरी पर एक फ़कीर बाबा का काफिला रुका हुआ था. शहर में चारों और उन्ही की चर्चा थी, बहुत से लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास पहुँचने लगे, अजय को भी इस बारे में पता चला, और उसने भी फ़कीर बाबा के दर्शन करने का निश्चय किया.

छुट्टी के दिन सुबह-सुबह ही अजय उनके काफिले तक पहुंचा. वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई थी, बहुत इंतज़ार के बाद अजय का नंबर आया. वह बाबा से बोला, "बाबा, मैं अपने जीवन से बहुत दुखी हूँ, हर समय समस्याएं मुझे घेरी रहती हैं, कभी ऑफिस की टेंशन रहती है, तो कभी घर पर अनबन हो जाती है, और कभी अपने सेहत को लेकर परेशान रहता हूँ …. बाबा कोई ऐसा उपाय बताइये कि मेरे जीवन से सभी समस्याएं ख़त्म हो जाएं और मैं चैन से जी सकूँ ? " बाबा मुस्कुराये और बोले, "पुत्र, आज बहुत देर हो गयी है मैं तुम्हारे प्रश्न का उत्तर कल सुबह दूंगा.. लेकिन क्या तुम मेरा एक छोटा सा काम करोगे…?" "ज़रूर करूँगा..", अजय ने बड़े उत्साह के साथ बोला.

"देखो बेटा, हमारे काफिले में सौ ऊंट हैं, और इनकी देखभाल करने वाला आज बीमार पड़ गया है, मैं चाहता हूँ कि आज रात तुम इनका खयाल रखो …और जब सौ के सौ ऊंट बैठ जाएं तो तुम भी सो जाना …", ऐसा कहते हुए बाबा अपने तम्बू में चले गए.. अगली सुबह बाबा अजय से मिले और पुछा, " कहो बेटा, नींद अच्छी आई." अजय दुखी होते हुए बोला,"कहाँ बाबा, मैं तो एक पल भी नहीं सो पाया, मैंने बहुत कोशिश की पर मैं सभी ऊंटों को नहीं बैठा पाया, कोई न कोई ऊंट खड़ा हो ही जाता …!!!"। बाबा बोले"मैं जानता था यही होगा… आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है कि ये सारे ऊंट एक साथ बैठ जाएं …!!!" अजय नाराज़गी के स्वर में बोला, " तो फिर आपने मुझे ऐसा करने को क्यों कहा "

बाबा बोले, " बेटा, कल रात तुमने क्या अनुभव किया, यही ना कि चाहे कितनी भी कोशिश कर लो सारे ऊंट एक साथ नहीं बैठ सकते … तुम एक को बैठाओगे तो कहीं और कोई दूसरा खड़ा हो जाएगा इसी तरह तुम एक समस्या का समाधान करोगे तो किसी कारणवश दूसरी खड़ी हो जाएगी.. पुत्र जब तक जीवन है ये समस्याएं तो बनी ही रहती हैं … कभी कम तो कभी ज्यादा …." अजय ने जिज्ञासावश पुछा,"तो हमें क्या करना चाहिए ?",

फ़कीर बाबा ने कहा,"इन समस्याओं के बावजूद जीवन का आनंद लेना सीखो … कल रात क्या हुआ , कई ऊंट रात होते-होते खुद ही बैठ गए, कई तुमने अपने प्रयास से बैठा दिए, पर बहुत से ऊंट तुम्हारे प्रयास के बाद भी नहीं बैठे… और जब बाद में तुमने देखा तो पाया कि तुम्हारे जाने के बाद उनमे से कुछ खुद ही बैठ गए …. कुछ समझे …. समस्याएं भी ऐसी ही होती हैं, कुछ तो अपने आप ही ख़त्म हो जाती हैं, कुछ को तुम अपने प्रयास से हल कर लेते हो …और कुछ तुम्हारे बहुत कोशिश करने पर भी हल नहीं होतीं, ऐसी समस्याओं को समय पर छोड़ दो … उचित समय पर वे खुद ही ख़त्म हो जाती हैं …. और जैसा कि मैंने पहले कहा … जीवन है तो कुछ समस्याएं रहेंगी ही रहेंगी …. पर इसका ये मतलब नहीं की तुम दिन रात उन्ही के बारे में सोचते रहो … ऐसा होता तो ऊंटों की देखभाल करने वाला कभी सो नहीं पाता... समस्याओं को एक तरफ रखो और जीवन का आनंद लो... चैन की नींद सो… जब उनका समय आएगा वो खुद ही हल हो जाएँगी …पुत्र … ईश्वर के दिए हुए आशीर्वाद के लिए उसे धन्यवाद करना सीखो, पीड़ाएं खुद ही कम हो जाएंगी …" यह कहते हुए फ़कीर बाबा ने अपनी बात पूरी की.

लिली- दोस्तों, वाकई इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें समस्याओं में घिर कर दुखी या चिंता में नहीं रहना चाहिए, बल्कि उसको enjoy करते हुए हल करने की कोशिश करनी चाहिए।

1 2 3 4 5
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040