सुनिए तिब्बती गायिका देछ्यान वांगमू द्वारा गाया गया गीत《एक ही मां की बेटियां》, जिसमें तिब्बतियों और चीनियों के बीच भाइचारे के संबंध का वर्णन किया गया है। गीत के बोल हैं:
सूर्य और चंद्रमा एक ही मां की बेटियां हैं
उनकी माता है रोशनी
तिब्बती और हान जाति की एक ही मां की बेटियां
हमारी माता है चीन
आजकल विश्व भर में चीनी लोग चीनी पंचाग के वसंतोत्सव की खुशियां मना रहे हैं। चाहे तिब्बती लोग हो या हान जाति और दूसरे अल्पसंख्यक जातियों के लोग क्यों न हो, नव वर्ष के इस शुभ अवसर पर लोगों के पास भरमार शुभकामनाएं हैं। तो आज के कार्यक्रम के अंत में आप सुनिए एक और मधुर गीत। नाम है《शुभकामनाएं》, जिसे तिब्बती लड़कियों की संगीत टीम काओयुआन होंग ने गाया है। चीनी भाषा में"काओयुआन होंग"का मतलब है"पठार में लाल रंग"।
गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं
सफेद शुभ सूचेक हादा तुम्हारे लिए
देती हैं हम सुखमय की शुभकामनाएं
सुगंधित शराब तुम्हारे के लिए
देती हैं हम सुखयम की शुभकामनाएं
चीनियों के वसंतोत्सव और तिब्बतियों के नव वर्ष के शुभ अवसर पर हम शुभकामनाएं देते हैं कि हमारा देश और विकसित होगा, चीनी औऱ तिब्बती जाति समेत सभी चीनियों का जीवन और सुखमय होगा।