अखिल- दोस्तों, आज मैं आपको पत्नी और घड़ी के बीच का संबंध बताने जा रहा हूं। सबसे पहले आपको समानताएं बताता हूं।
1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है !! और पत्नी चौबीस घंटे किट-किट करती रहती है !!
2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं !! उसी प्रकार पत्नी को आप कितना भी समझा लो, वो घूम-फिर कर वहीं आ जायेगी और अपनी ही बात मनवायेगी !!
3. घड़ी बिगड़ जाये तो मैकेनिक के यहाँ जाती है !! पत्नी बिगड़ जाये तो मैके जाती है !!
4. घड़ी को चार्ज करने के लिये सेल (बैटरी) का प्रयोग होता है !! और पत्नी को चार्ज करने के लिये सैलेरी का प्रयोग होता है !!
अब बारी विषमतायें की...
1. घड़ी में जब १२ बजते हैं तो तीनों सूइयाँ एक दिखाई देती हैं !! लेकिन पत्नी के जब 12 बजते
हैं तो एक पत्नी भी ३-३ दिखाई देती है !!
2. घड़ी के अलार्म बजने का फिक्स टाइम है !! लेकिन पत्नी के अलार्म बजने का कोई फिक्स टाइम नहीं है !!
3. घड़ी बिगड़ जाये तो रूक जाती है !! लेकिन जब पत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है !!
4. सबसे बड़ा अंतर ये कि घड़ी को जब आपका दिल चाहे बदल सकते हैं !! मगर पत्नी को चाह कर भी बदल नहीं सकता
दोस्तों, एक बार एक लेडी दूसरी लेडी से पूछती है: तुम्हारी बहु कैसी है ?
दूसरी लेडी कहती है: बहु तो बहुत बुरी है, रोज लेट उठती है। मेरा बेटा उसके लिए चाय बनाता है। वह घर का कोई भी काम नहीं करती.. और जब देखो मेरे बेटे से बाहर खाना खाने के लिए कहती रहती है !!
पहली लेडी पूछती है: अच्छा... और तुम्हारे दामाद कैसे हैं?
दूसरी लेडी कहती है: दामाद तो फरिश्ता है। रोज सुबह मेरी बेटी को चाय बना कर पिलाता है। उसे घर का कोई भी काम करने नहीं देता और अकसर बाहर खाना खाने ले जाता है.. भगवान करें... ऐसा दामाद सबको मिले !!
ek bacha apni mummy se Buri tarah pitne k baad papa se poochta: Papa.. Aap kabhi NARAK gaye ho...?
Papa bolte hain: Nai beta
Boy: fir itni khofnaak cHeeZ laye kahan se...!!
एक लड़के की गर्लफ्रैन्ड का बर्थडे था। वो काम के सिलसिले में शहर से बाहर गया हुआ था। उसने उसके लिए 24 गुलाब के फूल बुक करवा दिये। उसने अपने गर्लफ्रेंड को फोन पर कहा... मैने तुम्हारे लिए उतने ही गुलाब के फूल भेजें हैं जितनी साल की तुम हो गई हो।
उधर, फूलवाले ने सोचा- इन भाईसाहब ने पहली बार मेरी दुकान से ऑर्डर किया है। मैं 10 फूल ज्यादा दूंगा तो अगली बार भी यहीं आएंगे। और उस फूलवाले ने 24 की जगह 34 फूल भिजवा दिए।
लड़का बेचारा आज तक नहीं समझ पाया कि आखिर उसका ब्रेकअप क्यों हुआ।
एक बार संता के लिप्स जले हुए थे। बंता संता से पूछता हैः अरे भाई, यह तेरे ओंठ कैसे जले हुए हैं।
संता जवाब देता हैः अरे यार, वाइफ को अपने मायके जाना था इसलिए रेलवे स्टेशन ड्रोप करने गया था।
बंटा पूछता हैः तो फिर
संता जवाब देता हैः अरे यार, खुशी के मारे ट्रेन के इंजन को चूम लिया....।
अखिल- तो दोस्तों, आजका कार्यक्रम बस यही तक। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। हम हमेशा यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing and Happiness are the best medicine यानि हंसना और खुशिया सबसे बढ़िया दवा है। तो आप Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।