Monday   Jul 28th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-01-25
2015-02-11 14:59:12 cri

दोस्तों, अभी तक आपने होटलों, रेस्टोरैंटों में शेफ और वेटरों को ही खाना बनाते और मेजबानी करते देखा होगा लेकिन अब चीन में यह काम रोबॉट बड़ी अच्छी तरह से कर रहे हैं।

चीन के अनहुई प्रांत के हेफेई में अब रोबॉट रेस्टोरेंट खुल चुका है। यहां खाना बनाने से लेकर ऑर्डर तक सब काम रोबॉट करते हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा रोबॉट रेस्टोरैंट है और लोगों के लिए एक अलग दुनिया भी जहां सारा काम मशीन मैन करते हैं। यह रेस्टोरेंट 1300 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। रेस्टोरैंट में रोबोट्स की देखभाल के लिए वर्कर्स भी रखे गए हैं।

इन रोबोट्स को इस तरह से तैयार किया गया है कि ये कई तरह की पकवान बना सकते हैं। ऑर्डर मिलने के बाद ये रोबॉट्स उसी हिसाब से फूडिंग करते हैं। ऑर्डर मिलने के बाद रेस्टोरैंट के वर्कर्स इन रोबॉट्स को भेजते हैं। वह अच्छी तरह से ग्राहकों को खाना परोसते हैं।

अखिल- अरे वाह... कमाल का रेस्त्रां है। लिली जी, यदि मौका मिला तो रोबोट्स के हाथों से बने खाने का स्वाद जरूर चखेंगे।

लिली- जी बिल्कुल अखिल जी।

अखिल- दोस्तों, अब पत्नी को सरप्राइज देना भी जानलेवा साबित हो सकता है। वो क्यों, क्योंकि मैं बताने जा रहा हूं कि सरप्राइज के चक्कर में पत्नी ने मारी पति को गोली। दोस्तों, बात भले ही हैरान करने वाली लगे, पर न्यूयार्क में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल काम से जल्दी घर पहुंचकर सेना के एक जवान ने सोचा कि वह स्वादिष्ट नाश्ता बनाकर अपनी पत्नी को सरप्राइज देगा। इसी क्रम में वह काम से जल्दी ही घर पहुंच गया और पत्नी को आने की आहट दिए बिना घर में घुसने की कोशिश करने लगा। इससे घर का सुरक्षा अलार्म बजने लगा। पत्नी ने किसी आशंका के चलते बंदूक ले खोजबीन शुरू की। घर में घुसने की कोशिश करते एक साए पर उसने फायर झोंक दिया। लेकिन चिल्लाने की आवाज उसे कुछ जानी-पहचानी लगी। पास जाने पर मालूम हुआ कि यह कोई चोर नहीं बल्कि उसका पति है। हालांकि गोली लगने के बावजूद जवान को चलने-फिरने में कोई दिक्कत नहीं हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ समय बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

लिली- ओह.. बड़ा महंगा पडा सरप्राइज देना। बेचारे पति को गोली लग गई। चलिए दोस्तों.. अभी हम आपको सुनवाते हैं एक मस्त-मस्त हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

अखिल- आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

दोस्तों, जैसे-जैसे देश में बैंक अकाउंट होल्डर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे यूजर्स के बीच एटीएम मशीन और एटीएम कार्ड का चलन बढ़ता जा रहा है। एटीएम कार्ड बैंक में आपके खुद के जमा किए पैसों को कभी भी निकालने की आजादी देता है। लेकिन, इन सबके बीच एटीएम मशीन से पैसा निकालने जाते समय अगर आप अपना एटीएम कार्ड घर पर ही भूल आए हों, तो आप यकीकन अफसोस जताते हुए वापस चले जाएंगे। लेकिन, सोचिए अगर आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकें, तो कैसा रहेगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है कि बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसा निकल जाए। लेकिन दोस्तों ये संभव हो चुका है। बिना एटीएम और डेबिट कार्ड के पैसा निकाला जा सकता है। आज हम आपको बिना ATM कार्ड के भी एटीएम जाकर पैसे निकालने के लिए TIPS दे रहे हैं। जानिए क्या है पूरा प्रोसेसः

पहले खुद को करें रजिस्टर

इस सुविधा को पाने के लिए सबसे पहले आपको इस बैंक में खुद को रजिस्टर कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन बैंक की शाखा या बैंक इंटरनेट बैकिंग की मदद से भी हो सकेगा। वहीं, रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको बैंक कस्टमर सर्विस सेंटर पर कॉल करने का विकल्प भी मिला हुआ है।

फिर मिलेगा 4 अंकों वाला एमपिन

एक बार बैंक में रजिस्टर होने के बाद यूजर को 4 अंकों का एक एमपिन (मोबाइल पर्सनल आईडेंटीफिकेशन नंबर) मिलेगा। यह नंबर एटीएम पिन की ही तरह होगा। इसे यूजर ट्रांजेक्शन सिक्योरिटी पिन या अथॉरिटी कोड के रूप में भी इस्तेमाल कर सकेगा।

उसके बाद मोबाइल एप्लीकेशन करें डाउनलोड

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको उस बैंक से जुड़ी एप्लीकेशन अपने मोबाइल पर डाउनलोड करनी पड़ेगी। यूजर्स को इसके लिए एसएमएस चैनल का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके माध्यम से बैंक इस एप्लीकेशन का वेब लिंक आपके मोबाइल पर भेज देगा।

एटीएम जैसी ही सुविधाएं

बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकालने की यह सर्विस पूरी तरह से मुफ्त है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ठीक एटीएम कार्ड जैसी ही सुविधाएं एमपिन से मिलेगी। इसकी मदद से यूजर इंट्रा बैंक, मोबाइल टू मोबाइल, मोबाइल टू एकाउंट फंड ट्रांसफर और नेट इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रासफर सभी कर सकेंगे। वहीं, इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) भी इस मोबाइल एप्लीकेशन का फीचर रहेगा।

लिली- दोस्तों, अब आपको पता लग गया होगा कि बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं।

1 2 3 4
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040